- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अपनी बताकर बेच दी दूसरे की जमीन-...
अपनी बताकर बेच दी दूसरे की जमीन- फिर पुलिस की लापरवाही हुई उजागर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसी और की जमीन पर ले-आउट डालकर लोगों को प्लॉट बेचने का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। आधा दर्जन लोगों ने जरीपटका थाने में शिकायत करने के बाद भी इस मामले में पुलिस का रवैया लापरवाही भरा रहा। आला अफसरों के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को 3 प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर रवि िकशोर बोरकर (33) टेलीफोन एक्सचेंज चौक निवासी, प्रतीक अरविंद बंबाले (33), नालंदा नगर और कमलेश अशोक उईके (28) कामगार नगर निवासी है। कुछ वर्ष पहले आरोपियों ने जरीपटका के भीम चौक में गूगल लैंड एंड डेवलपर्स नाम से कार्यालय शुरू िकया और नारा-नारी व अन्य स्थानों पर खुद की बताकर दूसरों की जमीन पर ले-आउट दिखाए और झांसा देकर लोगों को प्लॉट बेच दिए। रकम लेने के बाद आरोपी जब प्लॉट की रजिस्ट्री देने में टालमटोल करने लगे तब मामला जरीपटका थाने तक पुहंचा। आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों ने इसकी शिकायत की। मामले में आधा दर्जन से अधिक शिकायतकर्ता : इस मामले में जरीपटका पुलिस का रवैया काफी लापरवाहीपूर्ण रहा है। पीड़ितों की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई फुर्ती नहीं दिखाई। यहां तक कि मामला दर्ज नहीं किया। आखिरकार पीड़ित कृष्णकुमार तिवारी (44), हुड़को कालोनी निवासी ने पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार के शिकायत निवारण केंद्र में हाजिरी लगाई। उन्होंने पुलिस आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को बताया कि, उन्होंने 14 सितंबर 2017 से अभी तक आरोपियों को सवा 14 लाख रुपए दिए हैं, लेकिन आरोपियों ने उसे अभी तक प्लॉट की रजिस्टी नहीं दी है। इस मामले में कृष्णकुमार सहित आधा दर्जन से अधिक ऐसे पीड़ित हैं, जो थाने के चक्कर लगाते रहे। आखिरकार आला अफसरों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और शनिवार को जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कारोबारी की पत्नी से दुराचार का मामला
उधर कारोबारी की पत्नी से दुष्कर्म के मामले में नंदनवन पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। घटना के आठ दिन बाद भी आरोपी व्यापारी और उसका साथी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। आरोप है कि, आरोपियों को गिरफ्तार करने से पुलिस जानबूझकर बच रही है, ताकि आरोपियों को गिरफ्तारी पूर्व जमानत प्राप्त करने के लिए समय मिले। आरोपी मोबाइल विक्रेता अनूप किशोर गणात्रा (35), छापरू नगर निवासी है और उसका मित्र रमेश वसंतराव अांबिलडुके (33) पारडी निवासी है। गत शनिवार को तड़के अनूप ने अपने मित्र रमेश को कारोबारी के घर में पहरे पर बिठाकर 32 वर्षीय पत्नी से जबरन दुष्कर्म किया था। प्रकरण को लेकर शुरुआत से ही नंदनवन पुलिस की भूमिका इस मामले में संदिग्ध रही है। पहले तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने से ही इनकार कर दिया था और पीड़िता को थाने में घंटों बिठाए रखा। पीड़िता द्वारा पुलिस आयुक्त और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं से संपर्क करने के बाद मामला दर्ज किया गया। प्रकरण को दर्ज हुए आठ दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Created On :   20 Jun 2021 5:03 PM IST