समाधान शिविर से हल होंगी जनता की  समस्याएं : बावनकुले

solution camp will solve the problems of public Bawankule
समाधान शिविर से हल होंगी जनता की  समस्याएं : बावनकुले
समाधान शिविर से हल होंगी जनता की  समस्याएं : बावनकुले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, समाधान शिविर जनता की समस्या को हल करने का अच्छा माध्यम है और शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं को हल किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्वाचन दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व निवेदनों को स्वीकार किया जा रहा है। आवेदन पंजीयन शिविर का उद्घाटन पालकमंत्री के हाथों किया गया।  श्री बावनकुले ने हैदराबाद हाउस में पत्रकारों को चर्चा के दौरान बताया कि, नागरिकों को विविध योजनाओं का लाभ मिले और जनता की शिकायतों व समस्याओं का निराकरण करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। 23 विभागों से संबंधित शिकायतों व समस्याओं का यहां निपटारा होगा। शिकायतें स्वीकार की जा रही हैं। 17 अप्रैल तक शिकायतें स्वीकार की जाएंगी।

योजनाओं की निधि का वितरण भी होगा
उल्लेखनीय  है कि  सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं की निधि का वितरण भी यहां किया जाएगा। दिव्यांगों को ट्राइसिकल भी बंटी जाएगी। जिले के 15 गांवों में अल्ट्रा वॉटर फिल्टर प्लांट लगाए जाएंगे। 5 रुपए में 20 लीटर पानी दिया जाएगा। शिविर की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। शिविर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर महापौर नंदा जिचकार, विधायक कृष्णा खोपड़े, जिलाधीश सचिन कुर्वे, मनपा सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, मुख्यमंत्री की आेएसडी आशा पठान, उप-जिलाधीश शिरीष पांडे, प्रा. राजीव हडप, शशांक दाभोलकर व नगरसेवक आदि उपस्थित थे। 

डिजिटल वीडियो वैन को दिखाई हरी झंडी
समाधान शिविर के प्रचार व प्रसार के लिए जनसंपर्क विभाग के जिला सूचना कार्यालय की आेर से विशेष डिजिटल वीडियो वैन तैयार की गई है, जिसे पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के माध्यम से सरकार की योजनाआें की जानकारी लोगों को दी जाएगी। 
 
 

Created On :   10 April 2018 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story