- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- किसी ने परिवार के संग, तो किसी ने...
किसी ने परिवार के संग, तो किसी ने दोस्तों के साथ किया नए साल का स्वागत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना की सख्त पाबंदियों के बीच नागपुरियंस ने वर्ष 2021 को अलविदा कहते हुए नववर्ष 2022 का जोरदार तरीके से स्वागत किया। नववर्ष के पहले दिन किसी ने परिवार के साथ, तो किसी ने दोस्तों के साथ एंजॉय किया। शहर के अंबाझरी, महाराजबाग, फुटाला, थियेटर, मॉल और रेस्टोरेंट्स में शहरवासियों ने एंजॉय किया। सोशल मीडिया पर सेल्फी का दौर चलता है। हर कोई अपने रिश्तेदार, दोस्तों और सगे संबंधियों को नववर्ष की बधाई देते नजर आए।
गाइड लाइन का ध्यान रखा
फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी श्यामा खरे ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले न्यू ईयर का फर्स्ट-डे घर पर ही सेलिब्रेट किया था। फिर से एक बार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए थोड़ा डर लग रहा था। बच्चों को महाराजबाग ले जाकर घुमाया। इस दौराना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। न्यू ईयर के फर्स्ट-डे महाराजबाग में बहुत भीड़ थी।
मॉल गए और फिल्म देखी आदित्य और अरमान ने बताया कि दोस्तों ने 31 फर्स्ट धूम-धड़ाके के साथ एंजॉय किया। 1 जनवरी को भी फुल मस्ती की। सुबह से ही मॉल घूमने निकल गए। इसके बाद मूवी देखी। लंच भी बाहर किया। शनिवार होने के कारण ऑफिस में छुट्टी थी। साथ मिलकर सभी ने सेल्फी ली। सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड की। न्यू ईयर का पहला दिन पूरा एंजॉय किया।
Created On :   2 Jan 2022 5:30 PM IST