कहीं देवरानी-जेठानी तो कहीं सगे भाइयों के बीच टक्कर

Somewhere Devrani-Jethani and somewhere there is a fight between the real brothers
कहीं देवरानी-जेठानी तो कहीं सगे भाइयों के बीच टक्कर
चुनाव कहीं देवरानी-जेठानी तो कहीं सगे भाइयों के बीच टक्कर

डिजिटल डेस्क, सेलू। आगामी 21 दिसंबर को सेलू नपं के चुनाव होने वाले हैं। इस बार चुनाव इसलिए चर्चा में है कि यहां प्रभाग क्र.4 में देवरानी-जेठानी के बीच लड़ाई हो रही है तो प्रभाग क्र. 8 में  सगे भाइयों के बीच टक्कर है। कहीं गुरु-चेला आमने सामने हैं। सेलू नगर पंचायत के 17 वार्ड में से 13 वार्ड के चुनाव हो रहे हैं। 13 वार्ड के लिए 65 उम्मीदवार मैदान में हैं। असली लड़ाई चौरंगी दिखाई दे रही है। चुनाव का माहौल गरम होने पर भी मतदाताओं में अभी भी उत्साह दिखाई नहीं दे रहा है। 13 प्रभागों के लिए चुनाव होने पर प्रभाग 5, 8 और 12 में खुला रहने से पंचरंगी लड़ाई का चित्र दिखाई दे रहा है। कांग्रेस व साहसिक जनशक्ति पार्टी के बीच टक्कर है । प्रभाग में गुरु-चेले की लड़ाई वर्तमान में चर्चा का विषय बना हुआ है।  प्रभाग क्रमांक 8 में दो सगे भाई सय्यद अशरफ अली अब्बास अली व सय्यद हमीद अली अब्बास अली एक आमने-सामने मैदान में उतरे हैं। यह दोनों राष्ट्रवादी कांग्रेस और भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह प्रभाग क्रमांक 4 में दो सगी देवरानी-जेठानी के बीच मुकाबला है। यहां देवरानी नजमाबी सलीम खान व जेठानी  पठान रुकसाना हमीद खान के बीच लड़ाई हो रही है। जिसमें सुधार आघाड़ी के नाम से उमीदवार मैदान में हैं। 
एक ही परिवार की दो महिलाएं देवरानी-जेठानी चुनाव मैदान में होने से इनकी भी चर्चा हो रही है।

जिले की 4 नपं. के 54 वार्डों में 55 मतदान केंद्र

वर्धा जिले के सेलू, आष्टी शहीद, समुद्रपुर व कारंजा घाडगे इन 4 नगर पंचायतों की 54 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हंै। ओबीसी वर्ग की 14 सीटंे छोड़ दी गयी है। इस चुनाव में 28 हजार 833 मतदाता मतदान करने वाले हैं। जिस में 14 हजार 739 पुरुष व 14 हजार 94 महिला मतदाता है, ऐसी जानकारी वर्धा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन ओम्बासे ने दी। वे गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे। पत्रकार परिषद में प्रशासन अधिकारी मनोजकुमार शहा, जिला सूचना अधिकारी मंगेश वरकड उपस्थित थे। पत्रकार परिषद में उन्होंने आगे बताया कि आगामी  21 दिसंबर की सुबह साढ़े 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। नपं चुनाव का बिगुल बजते ही नामांकनपत्र दाखिल करने के आखरी दिन तक 312 उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र दाखिल किए थे। छाननी, आवेदनों में त्रुटियां तथा कुछ उम्मीदवारों ने नामांकनपत्र पीछे लेने से 4 नगरपंचायतों के चुनाव मैदान में अपनी दावेदारी सिद्ध करने के लिए अब कुल 223 उम्मीदवार चुनाव के लिए तैयार हैं। आगामी 21 को होने वाले चुनाव में कारंजा घाडगे नपं में 7 हजार 656, आष्टी शहीद नपं में 6 हजार 367, सेलू नपं में 9 हजार 60, समुद्रपुर नपं में 5 हजार 250 मतदाता मतदान करने वाले हंै। 4 नपं के 54 वार्डो के लिए 55 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। आष्टी शहीद नगर पंचायत की 13 सीटों के लिए 52 उम्मीदवार मैदान में है। यहां 6 हजार 367 मतदाता होकर इस में 3 हजार 340 पुरुष मतदाता तथा 3 हजार 27 महिला मतदाता है। कारंजा घाडगे नगरपंचायत की 13 सीटों के लिए 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान मंे हैं। यहां 7 हजार 656 मतदाता होकर 3 हजार 876 पुरुष मतदाता तथा 3 हजार 780 महिला मतदाता है। समुद्रपुर नपं की 15 सीटों के लिए 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां 5 हजार 750 मतदाता होकर इस में 2 हजार 952 पुरुष मतदाता तथा 2 हजार 798 महिला मतदाता है। सेलू नपं की 13 सीटों के लिए 65 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 9 हजार 60 मतदाता होकर इस में 4 हजार 571 पुरुष मतदाता तथा 4 हजार 489 महिला मतदाता है। मंगलवार 21 दिसंबर को सुबह साढे़ 7 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाने वाला है।

13 प्रभाग केे 3667 नागरिक डालेंगे वोट

आष्टी शहीद शहर में 21 दिसंबर को होने जा रहे नगर पंचायत चुनाव में केवल 13 प्रभागों में कुल 6 हजार 367 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कुल 17 प्रभागों मंेे से  प्र. क्र. 2,5,16,17  इन 4 प्रभागों में मतदान नहीं होगा। प्रभाग 2 में 483, प्रभाग 5 में 696, प्रभाग 16 में 702 और प्रभाग 17 में 604 मतदाता हैं। जो इस चुनाव में अपने मतधिकार का उपयोग नहीं कर सकेंगे। 17 प्रभागों में कुल 8852 मतदाता है। चार प्रभाग में चुनाव स्थगित होने  के कारण 2485 मतदाता मतदान से वंचित रहेंगे। 13 प्रभागों में कुल 6 हजार 369 मतदाता  21 दिसंबर को अपना वोट दान कर सकेंगे। चुनाव होने जा रहे  प्रभाग 1 में 395, प्रभाग 3 में 539, प्रभाग 4 में 352, प्रभाग 6 में 326, प्रभाग 7 में 430, प्रभाग 8 में 530, प्रभाग 9 में 451, प्रभाग 10 में 639, प्रभाग 11 में 501, प्रभाग 12 में 614, प्रभाग 13 में 520, प्रभाग 14 में 539, प्रभाग 15 में 549 मतदाता हंै, जो अपने मतधिकार का उपयोग कर सकेंगे। 13 प्रभागो में 52 उम्मीदवार मैदान मंे उतरे हैं। जिन में कांग्रेस-13, भाजप-13, जनशक्ति-13, राष्ट्रवादी-3, शिवसेना-2, बहुजन समाज पार्टी-6, अपक्ष -2 का समावेश हैं।

Created On :   17 Dec 2021 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story