- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- कहीं रिमझिम तो कहीं जोरदार बारिश
कहीं रिमझिम तो कहीं जोरदार बारिश
डिजिटल डेस्क, वर्धा। विदर्भ के जिलों में बुधवार को दिनभर बदरीला मौसम बना हुआ था। इसके बाद शाम को कहीं रिमझिम तो कहीं जोरदार बारिश हुई। वर्धा शहर समेत जिलेभर में सुबह से बादल छाए हुए थे। शाम होते ही पूरे जिले में बारिश हुई। यवतमाल शहर समेत अधिकांश तहसीलों में शाम 6 बजे से बारिश हुई।
चंद्रपुर जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। वहीं गड़चिरोली में तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हुई। यह बारिश के जिले के सभी स्थानों पर होने से मौसम ठंडा हो गया है।
गोंदिया में सुबह से ही मौसम बदरीला बना हुआ था। शाम 6 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। लेकिन यह बारिश जिले के आधे स्थानों पर ही हुई और शेष क्षेत्रों में ठंडी हवा चल रही थीं। अमरावती में हल्की बूंदाबांदी हुई।
गाज गिरने से दो बालिकाओं की मौत
यवतमाल जिले की पुसद तहसील के इनापुर में बुधवार 15 जून की दोपहर तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान गाज गिरने से खेत में बुआई कर रही एक 16 साल की बालिका की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
चंद्रपुर जिले के कोरपना से 10 कि.मी. दूरी पर स्थित बेलगांव परिसर के कोलामगुडा समीप खेत में कृषि कार्य करते समय अचानक गाज िगरने से एक बालिका की मौत हो गई, जबकि दो बालिकाएं घायल हुईं।
Created On :   15 Jun 2022 10:27 PM IST