मोटरपंप से बेटे को लगा करंट, बचाने आए पिता की भी मौत

- माहुलझिर थाना क्षेत्र के सिंगोड़ी की घटना, खेत में सिंचाई के दौरान हुआ हादसा मोटरपंप से बेटे को लगा करंट, बचाने आए पिता की भी मौत

डिजिटल डेस्क बम्हनी/छिंदवाड़ा। माहुलझिर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगोड़ी में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। यहां फसल में सिंचाई करते वक्त मोटरपंप में फैले करंट की चपेट में युवक आ गया था। बेटे की चीख सुन पास मौजूद बुजुर्ग पिता ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी।  
पुलिस ने बताया कि सिंगोड़ी निवासी 70 वर्षीय रामकिशन पिता तुलसीराम यादव और 40 वर्षीय हरिशंकर पिता रामकिशन यादव ने अपने खेत में चना की फसल बोई है। रोजाना की तरह रविवार लगभग 11 बजे खेत से लगे निस्तारी तालाब से मोटर पंप के जरिए फसल में सिंचाई के लिए पानी ले रहे थे। इस दौरान अचानक मोटर पंप से पानी का पाइप निकल गया। हरिशंकर मोटर में पाइप लगा रहा था, तभी उसे करंट लग गया। बेटे हरिशंकर की चीख सुन पास मौजूद रामकिशन ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नहर में पानी नहीं, तालाब के सहारे किसान-
स्थानीय लोगों ने बताया कि खेतों में सिंचाई के लिए नहर से पानी नहीं मिल पाता है। सभी किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए आसपास बने निस्तारी तालाब पर निर्भर है। निस्तारी तालाब में भी न के बराबर पानी बचा है। जिसे मोटरपंप की मदद से किसान खेत तक पहुंचाने संघर्ष करते है। मृतकों के परिचितों का कहना है कि नहर से सिंचाई के लिए आसानी से पानी की उपलब्धता होती तो शायद इस तरह के हादसे में पिता-पुत्र की जान नहीं जाती।

Created On :   28 Nov 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story