सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था विखे पाटील- शरद पवार विवाद, 50 साल पुराना है मसला

Son of Opposition leader Sujay vikhe patil joined BJP, candidate from Ahamadnagar
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था विखे पाटील- शरद पवार विवाद, 50 साल पुराना है मसला
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था विखे पाटील- शरद पवार विवाद, 50 साल पुराना है मसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटील के बेटे डा सुजय विखे-पाटील के भाजपाई बनाने के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को जिम्मेदार माना जा रहा है। कांग्रेस व गांधी परिवार का पुराना वफादार विखे-पाटील परिवार हालांकि इसके पहले भी कांग्रेस छोड़ चुका है। दरअसलल पवार और विखे पाटील परिवार की राजनीतिक दुश्मनी करीब 50 साल पुरानी है। सुजय के भाजपा में शामिल होने के एक दिन पहले राकांपा सुप्रीमों पवार ने पुणे में प्रेस कांफ्रेस कर जिस तरह विखे पाटील परिवार पर हमला बोला, उससे दोनों परिवारों की दुश्मनी फिर से ताजा हो गई है। 

Created On :   12 March 2019 6:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story