- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Son torturing old mother behind bars - police taught lesson
दैनिक भास्कर हिंदी: बूढ़ी माँ को यातना देने वाला पुत्र सलाखों के पीछे - पुलिस ने सिखाया सबक

डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला अपनी बेटी को लेकर बीती रात थाने पहँुची और बेटे द्वारा दी जा रही यातना की कहानी सुनाते हुए न्याय की गुहार लगाई। पीडि़त महिला की व्यथा सुनकर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पुत्र को पकड़ा और उसे सबक सिखाने के लिए प्रतिबंधात्मक धारा के तहत सलाखों के पीछे कैद कर दिया और रविवार को उसे जेल पहुँचा दिया।
मारपीट करता था बेटा
इस संबंध में नवागत टीआई सुनील नेमा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 75 वर्षीय वृद्ध महिला माया बाई अपनी बेटी को लेकर रात में थाने पहुँची थी और उसने बताया कि उसका बेटा भूरा केवट उसके साथ मारपीट कर उसे यातना देता है। बेटे द्वारा मारपीट किए जाने से वह तंंग आ चुकी है। उसे आसपास के लोगोंं ने काफी समझाइश दी लेकिन वह उन लोगोंं से भी विवाद करता है। वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आरोपी पुत्र भूरा केवट को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल पहुँचा दिया।
तस्कर से एक किलो गाँजा बरामद
अधारताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गाँजा तस्कर को पकड़कर उसके कब्जे से 1 किलो सौ ग्राम गाँजा बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह गाँजा की खेप कहाँ से लाया था और किसे बेचने जा रहा था। सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि निर्भय नगर निवासी विक्रम सिंह उर्फ गुरु रघुवंशी गाँजा बेचने की फिराक में घूम रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर निर्भय नगर स्थित मामा किराना दुकान के पास विक्रम को पकड़ा और उसके पास से पॉलीथिन में रखा गाँजा बरामद किया गया। बरामद किए गये गाँजा की तौल कराने पर कुल वजन 1 किलो सौ ग्राम िनकला। गाँजा बरामद कर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर व नर्मदापुरम बालिका फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज