बेटा देगा पिता को लीवर, उपचार का आधा खर्च उठाएंगे अभिनेता सोनूू सूद

Son will give liver to father, actor Sonu Sood will bear half the cost of treatment
बेटा देगा पिता को लीवर, उपचार का आधा खर्च उठाएंगे अभिनेता सोनूू सूद
ट्वीट के बाद एक्टर ने कहा कि उपचार का खर्च उठाएंगे, हैदराबाद में होगा ऑपरेशन, दिल्ली से हैदराबाद पहुंचे परिजन बेटा देगा पिता को लीवर, उपचार का आधा खर्च उठाएंगे अभिनेता सोनूू सूद


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर मानवता की मिसाल प्रस्तुत की है। वे छिंदवाड़ा जिले के चौरई के कपुर्दा निवासी सुरेश दाहिया का लीवर ट्रांसप्लांट कराने में मदद कर रहे हैं। सुरेश दाहिया का लीवर खराब होने से डॉक्टरों ने उन्हें लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत बताई थी। उनका 25 वर्षीय बेटा कुलदीप लीवर देने को तैयार हो गया, लेकिन बात ट्रांसप्लांट में होने वाले खर्च पर जाकर अटक गई। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के 30 लाख का अनुमानित खर्च बताया। परिजनों ने अपनी जमीन बेचकर 20 लाख रुपए जुगाड़ लिए। जिसमें
5 लाख रुपए लीवर देने के लिए होने वाली जांचों और दवाइयों पर खर्च हो गए। ऐसे में 15 लाख रुपए की और जरुरत थी। दाहिया परिवार मदद
की आस में था, तभी ट्वीटर पर मदद की गुहार देख अभिनेता सोनू सूद ने पहल की और शेष खर्च 15 लाख रुपए देने का भरोसा दिलाया। अब
उनका इलाज हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में होगा। कपुर्दा निवासी सुरेश दाहिया पहले मंदिर के पास दुकान चलाते थे। वे एक छोटे किसान हैं।
लंबे समय से अस्वस्थ होने से उनका लीवर खराब हो गया।
ट्वीट के बाद एक्टर ने बुलाया हैदराबाद
सुरेश दाहिया के पुत्र कुलदीप दाहिया ने बताया कि उपचार के लिए 15 लाख रुपए कम पड़ रहे थे। इसकी जानकारी उन्होंने चौरई के भाजपा नेता
जितेंद्र चौरे को दी। जितेंद्र ने चौरई भाजपा के मीडिया प्रभारी पंकजराज साहू से अभिनेता को मदद के लिए ट्वीट करवाया। वहीं फिल्म निर्देशक
सचिंदर शर्मा ने भी अभिनेता से बात की। जिसके बाद सोनू सूद ने री-ट्वीट कर हैदराबाद में उपचार करवाने की सहमति दी।
दिल्ली से पहुंचे हैदराबाद, जल्द होगा ऑपरेशन
परिजनों ने बताया कि फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में ऑपरेशन कराने के लिए कहा है। ऐसे में गुरुवार को मरीज
सुरेश दाहिया की सारी जांच दिल्ली में होने के बाद उन्हें हैदराबाद ले जाया गया है। जहां शुक्रवार को जांच के बाद डॉक्टर उनके ऑपरेशन की प्रक्रि
या शुरू करेंगे।

Created On :   30 Sept 2021 11:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story