- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मुंहबोले बेटे ने की थी हत्या ,...
मुंहबोले बेटे ने की थी हत्या , whatsapp से खुला हत्या का राज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।मृतका के मोबाइल से सिम निकालकर फेंकने के बाद हत्यारा मोबाइल का उपयोग करता रहा। आरोपी ने मोबाइल से वाट्सएप डिलीट नहीं किया और उसके दोस्तों ने मोबाइल पर फोटो खींचकर उसी वाट्सएप से सभी को अपनी फोटो भेज दी। यह फोटो मृतका के भतीजे के वाट्सएप पर भी पहुंच गई। भतीजे ने इस मामले की पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्याकांड को सुलझा लिया।
टीआई अर्चना जाट ने बताया कि प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी काशी पति खेमकरण डेहरिया (46) का शव 26 नवंबर को उसके घर पर मिला था। महिला की हत्या के बाद लूट भी की गई थी। वाट्सएप पर मोनू यादव और प्रदुम्न यादव की फोटो आने के बाद पुलिस ने उनकी पतासाजी की। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सामने आया कि श्रीकांत साहू के मोबाइल से उन्होंने फोटो खिंची थी। श्रीकांत साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने कबूल लिया कि दोस्त नीलेश कहार के साथ मिलकर उसने काशी डेहरिया की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सारा सामान जब्त कर लिया गया है।
आरोपी से थी जान पहचान-
कुछ सालों पहले आरोपी प्रियदर्शिनी कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। इस दौरान मृतका काशी डेहरिया की आरोपी श्रीकांत साहू की जान पहचान थी। आरोपी श्रीकांत साहू मृतका के घरेलू कामों में मदद किया करता था। मृतका काशी डेहरिया आरोपी श्रीकांत साहू को मुंह बोला बेटा मानती थी। इस वजह से आरोपी का उसके घर आना जाना था। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी मृतका के घर आसानी से घुस गया और हत्याकांड को अंजाम देकर लूट की।श्रीकांत साहू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने कबूल लिया कि दोस्त नीलेश कहार के साथ मिलकर उसने काशी डेहरिया की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।
.jpeg)
Created On :   1 Dec 2017 1:17 PM IST