गद्दे पर सोने को लेकर सोनू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Sonu murdered for sleeping on mattress, accused arrested
गद्दे पर सोने को लेकर सोनू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
उतारा मौत के घाट गद्दे पर सोने को लेकर सोनू की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पारडी में एक मजदूर की गद्दे पर सोने की बात को लेकर गट्टू से सिर पर हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सोनू काशीराम बंसकर 30 वर्ष है। सोनू की हत्या के आरोप में पारडी पुलिस ने आरोपी दामोधर मनोहर राव दासरथीवार 45 वर्ष अंबेनगर, पारडी निवासी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया है। पुलिस के अनुसार होशंगाबाद मध्यप्रदेश निवासी सोनू बनकर की उसके साथ मजदूरी का काम करने वाले दामोधर ने शुक्रवार की रात गद्दे पर सोने की बात को लेकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। शनिवार की सुबह पारडी पुलिस को सूचना मिली कि कैलास फार्मेसी के पास मानकर इलेक्ट्रिक के नजदीक एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 5 ने गुप्त सूचना के आधार पर  नाका नं. 5, जायस्वाल दारू भट्ठी पारडी परिसर में दबिश दी। यूनिट-5 ने आरोपी  दामोधर दासरथीवार को धर-दबोचा। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने सोनू की हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी को पारडी पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि गद्दे पर सोने की बात को लेकर सोनू ने उसके साथ विवाद किया, जिसके कारण उसने सोनू की शनिवार की तड़के हत्या कर दी।

Created On :   20 March 2022 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story