- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हस मत पगली प्यार हो जाएगा, सोनू...
हस मत पगली प्यार हो जाएगा, सोनू निगम ने गाया गीत और झूम उठे दर्शक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खासदार क्रीड़ा महोत्सव का समापन मानकापुर स्टेडियम में हुआ। समापन अवसर पर सोनू निगम का लाइव कॉन्सर्ट हुआ। सोनू के आने के दो घंटे पहले ही पूरा स्टेडियम भर गया। भीड़ ज्यादा होने के कारण स्टेडियम के बाहर भी श्रोताओं के लिए बड़ी स्क्रीन और कुर्सियाें की व्यवस्था की गई। गायक साेनू निगम के "हस मत पगली प्यार हो जाएगा", "सूरज हुआ मद्धम", "क्रेजी दिल मेरा", "दीवाना तेरा" गाने सुनकर पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सोनू निगम से पहले सिंगर मानिया नारंग ने "जिया जिया रे…" और "लैला मैं लैला" गाना गाकर श्रोताओं का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कहा कि नागपुर अगले वर्ष संतरानगरी के साथ-साथ खेलनगरी भी बन सकती है। इस अवसर पर आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर, समाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले, कांचन गडकरी, महापौर नंदा जिचकार, सांसद विकास महात्मे, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, विधान परिषद सदस्य अनिल सोले, विधायक सुधाकर कोहले, सुधाकर देशमुख, मिलिंद माने, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, मनपा सत्ता पक्ष नेता संदीप जोशी, अशोक मानकर आदि माैजूद थे।
इन्हें मिले पुरस्कार
समापन पर क्रीड़ा महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रणव भूंगमड़े (साफ्ट बॉल), श्याम जिचेरिया (बाॅडी बिल्डिंग), इरशाद अहमद (कैरम), ओवेज खान (फुटबाॅल), अनुष्का जोशी (तायक्वांडो), रौनक साधवानी (चेस), जयश्री ठाकरे (वॉलीबॉल), मानविका मंसोड़ (बैडमिंटन), दिलराज सिंह (खो-खो), सारा गजभिए (लॉन टेनिस), निकिता लांजेवर (कुश्ती), हिमानी फडके, रितुजा सेंढे (एथेलेटिक्स), शुभांगी राऊत (जूडो), पराजकता गोडबोले (मैराथन), प्रतिभा बोंडे (पैरालिंपिक), अथर्व तावड़े को क्रिकेट के िलए नितीन गडकरी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
विकास के लिए 7 करोड़
खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए नितीन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के सहयोग से खेल मैदान के विकास के लिए सात कराेड़ की राशि मिली है, जिससे नागपुर अगले वर्ष संतरानगरी के साथ-साथ खेलनगरी भी बन सकता है।
Created On :   27 Jan 2019 6:21 PM IST