- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सोनू सूद ने कहा - मुझे प्रवासी...
सोनू सूद ने कहा - मुझे प्रवासी मजदूरों से मिलने से नहीं रोका गया
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवासी मजदूरों की मदद कर सुर्खियों में आए अभिनेता सोनू सूद ने सफाई दी है कि सोमवार को उन्हें बांद्रा स्टेशन परिसर में दाखिल होने से किसी ने नहीं रोका। इससे पहले मीडिया में खबरें आई थी कि सोनू सूद को स्टेशन परिसर में दाखिल होने और गांव लौट रहे प्रवासी मजदूरों से मिलने रोक दिया गया। लेकिन अभिनेता ने मंगलवार को ट्वीट कर सफाई दी मुझे स्टेशन पर जाने से किसी ने नहीं रोका मैं नियम कानून को मानता हूं और मैंने इसी का पालन किया। उन्होंने कहा मैंने राज्य सरकार से विशेष ट्रेन की मांग की थी जिससे प्रवासी मजदूरों को उनके परिवार के पास भेजा जा सके। वहां करीब दो हजार प्रवासी मजदूर थे, मदद करने के लिए मैं मुख्यमंत्री को तो ठाकरे और प्रशासन का धन्यवाद करता हूं।
वहीं मुंबई में पुलिस ने भी मामले में सफाई दी है एक अधिकारी ने बताया कि सोनू सूद को मुंबई पुलिस ने नहीं बल्कि आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में दाखिल होने से रोका था। बता दें कि हजारों प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचा चुके सोनू सूद को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने निशाना साधा था इसके बाद सोनू सूद ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर विवाद मिटाने की कोशिश की थी।
Created On :   9 Jun 2020 9:45 PM IST