- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आडियो मामले में एसपी ने महिला...
आडियो मामले में एसपी ने महिला अधिकारी से माँगा स्पष्टीकरण

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विजय नगर थाने में गत दिवस दर्ज किए गए एक दुराचार के मामले के आरोपी को लेकर महिला पुलिस अधिकारी व आरोपी के किसी करीबी के बीच हुई बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उक्त मामला आईजी के संज्ञान में आने पर उनके निर्देश पर एसपी ने महिला पुलिस अधिकारी से स्प्ष्टीकरण माँगा है। ज्ञात हो कि विजय नगर थाने में दर्ज हुए दुराचार के मामले में आरोपी का बचाव करने वाला जो आडियो वायरल हुआ था, उसमें आरोपी की ओर से किसी करीबी और महिला अधिकारी के बीच हुई बातचीत का 1 मिनट 52 सेेकेंड का आडियो था। वायरल आडियो में दस हजार रुपये के लेन-देन की बात की गयी थी। इस आडियो के वायरल होने पर आईजी भगवत सिंह चौहान द्वारा महिला अधिकारी से स्पष्टीकरण माँगे जाने के निर्देश दिए गए थे।
इनका कहना है
दुराचार के आरोपी का बचाव करने के लिए सोशल मीडिया पर जारी आडियो को लेकर अजाक थाने में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक स्तर की महिला अधिकारी से स्पष्टीकरण माँगा गया है। - सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी
Created On :   12 Oct 2020 2:42 PM IST