- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- SP-BSP will be choice against Congress-NCP in Maharashtra, on 5th April Mayawati's rally in Nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी का विकल्प सपा-बसपा गठबंधन, 5 अप्रैल को नागपुर में मायावती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी। मंगलवार को दोनों दलों के नेताओं ने संयुक्त प्रेस परिषद में यह एलान किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक सिद्धार्थ, सपा के प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव अब्दुल कादिर चौधरी ,बसपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे और मुम्बई मनपा में सपा के गट नेता रईस शेख आदि मौजूद थे। इस दौरान आजमी ने बताया कि सपा-बसपा गठबंधन महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा-कांग्रेस को पराजित करेगा। आजमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह यहां भी सपा- बसपा का एक मजबूत गठबंधन होगा और हम पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सीटों के बंटवारे का मसला एक दो-दिन में सुलझा लिया जायेगा। उन्होंने दावा किया महाराष्ट्र में सपा-बसपा गठबंधन कांग्रेस-राकांपा गठबंधन का विकल्प बनेगा।
कांग्रेस ने नहीं दी एक भी सीट
आजमी ने कहा कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी कांग्रेस-राकांपा के साथ गठबंधन कर केवल एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी। लेकिन सपा को गठबंधन में शामिल नही किया गया। आजमी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं । प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक सिद्धार्थ ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के आदेश पर महाराष्ट्र में भी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अल्पसंख्यक, दलित और समाज के दबे कुचले लोगों के साथ धोखा किया है । सही अर्थों में बसपा और सपा दलितों, अल्पसंख्यकों और वंचितों की पार्टी है । इसी कारण पहले उत्तर प्रदेश और अब महाराष्ट्र में हमने गठबंधन कर महाराष्ट्र से लोकसभा की सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
5 अप्रैल को नागपुर में मायावती की रैली
बसपा सांसद सिद्धार्थ ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती की पहली चुनावी रैली नागपुर में 5 अप्रैल को होगी । हम चाहेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव में भी इस रैली में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे और गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाएंगे। डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि लोकसभा के बाद दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ेंगी। सांसद सिद्धार्थ ने कहा कि हमनें महाराष्ट्र में कांग्रेस से गठबंधन के लिए कभी कोई चर्चा ही नहीं की थी। विदर्भ में बसपा मजबूत स्थिति में है और इस चुनाव में अपनी ताकत दिखाएगी।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बसपा ने ट्रांसजेंडर काजल नायक को इस सीट से दिया टिकट
दैनिक भास्कर हिंदी: फिल्म ‘हमीद’ में आपत्तिजनक संवाद, सपा विधायक ने उठाई रोक लगाने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: Election 2019: मायावती का बड़ा ऐलान, देश में कहीं नहीं होगा कांग्रेस-बसपा का गठबंधन
दैनिक भास्कर हिंदी: सपा ने जारी की दो उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, हाथरस से रामजी लाल लडेंगे चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव 2019: यूपी में सपा-बसपा से कांग्रेस का गठबंधन!