फिल्म ‘हमीद’ में आपत्तिजनक संवाद, सपा विधायक ने उठाई रोक लगाने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिल्ली तहरीक फाउंडेशन के अध्यक्ष व समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने फिल्म ‘हमीद’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। संस्था के सचिव जुल्फेकार अहमद आजमी की तरफ से राज्य के पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि एजाज खान निर्देशित फिल्म हमीद में अल्लाह के बारे में आपत्तिजनक संवाद है। यह फिल्म शुक्रवार,15 मार्च को प्रदर्शित हुई है। आजमी ने कहा कि इस फिल्म में अल्लाह के बारे में आपत्तिजनक संवाद हैं। इससे मुस्लिम समाज की भावना आहत होती है। उन्होंने मांग की है कि मुस्लिम समाज की भावना को देखते हुए फिल्म का प्रदर्शन तुरंत रोका जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं रोका गया तो मुस्लिम समाज उग्र आंदोलन करेगा। उन्होंने पत्र की प्रति मुंबई के पुलिस आयुक्त ,संयुक्त पुलिस आयुक्त सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और इम्पा को भेजकर फिल्म के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने बताया है कि मुस्लिम समाज से जुड़े संगठनों और धार्मिक नेताओं ने भी फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
Created On :   15 March 2019 11:03 PM IST