बिजली के तार से निकली चिंगारी, खड़े संतरे के पेड़- कृषि सामग्री जली

Spark emanated from the electric wire, standing orange trees burnt
बिजली के तार से निकली चिंगारी, खड़े संतरे के पेड़- कृषि सामग्री जली
नरखेड़ बिजली के तार से निकली चिंगारी, खड़े संतरे के पेड़- कृषि सामग्री जली

डिजिटल डेस्क, नरखेड़. तहसिल के ग्राम मोहदी(दलवी) शिवार में स्थित किसान राहुल दलवी के खेत से (सर्वे क्रमांक 240) से महावितरण के दो पोल गए हुए है। बिजली के पोल पर आए दिन वायर आपस में टकराने से शाॅट-सर्किट होते रहता है। इससे उड़ी चिंगारी से दलवी के खेत में खड़े संतरे के पेड़ पूरी तरह जल गए। इससे बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान की भरपाई संबंधित विभाग की ओर से दिए जाने को लेकर पीड़ित किसान द्वारा कई बार महावितरण कंपनी के अधिकारियो को मौखिक एवं लिखित शिकायत की गई। बावजूद इसके अधिकारी समस्या का हल करने की बजाए इस ओर अनदेखी कर रहे हैं। किसान राहुल साहेबराव दलवी ने बताया कि जब वे खेत में गए तब उन्हें पड़ोसी किसान ने बताया कि दोपहर 3 बजे के दरम्यान बिजली के खंभे पर वायर में घर्षण से पेड़ों में आग लग गई। इस आगजनी में खेत में स्थित सागवन का लकड़ा, ठिंबक सिंचाई के पाइप व संतरे के पेड़ जल गए। संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते आग लगने व आर्थिक नुकसान की भरपाई देने की मांग पीड़ित किसान ने की हैं।

Created On :   24 April 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story