- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महिलाओं के लिए विशेष बसें चलाने की...
महिलाओं के लिए विशेष बसें चलाने की तैयारी में NMC

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अब NMC महिलाओं के लिए विशेष बसें चलाने की तैयारी कर रही है। इन बसों में कंडक्टर सिर्फ महिलाएं ही होंगी। 9.2 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी भी मिल चुकी है। आगे की मंजूरी के लिए संबंधित विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है। 30-40 बसों की इसके लिए खरीदी की जाएगी। इसी तरह हर माह करोड़ों के घाटे में चल रहीं बसों से मनपा को बाहर निकालने के लिए उसे कमर्शियल करने की चर्चा भी मनपा मुख्यालय में आयोजित परिवहन समिति की बैठक में की गई।
निजी कंपनी से हुआ घाटा : शहरवासियों को यातायात सुविधा के लिए निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी गई थी, जो शुरुआत से ही हर माह करोड़ों रुपए का घाटा मनपा को दे रहीं हैं। ग्रीन बसों को चलाने की जिम्मेदारी स्कैनिया के अलावा टाइम कार रेंटल प्रा. लि. पुणे, श्यामाश्याम सर्विस सेंटर दिल्ली, स्मार्ट सिटी बस सेवा नागपुर दी गई है। घाटे से परेशान मनपा उसे कम करने के लिए तरह-तरह की योजनाओं पर विचार कर रही है, जिससे उसे घटाया जा सके। इस साल मार्च 2017 में 110 बसें चलाई गई थीं, उस समय मनपा को परिवहन से 3.63 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, जो नवंबर में बसों की बढ़ती संख्या 360 के साथ ही 4.91 करोड़ रुपए हो गया है। बैठक में लंबित पड़े मुद्दों को निपटाने, बसों को समय पर पहुंचाने एवं बस में टाइम टेबल लगाने का विषय रखा गया।
माह आय घाटा
मार्च 3.67 3.63 करोड़ रुपए
अप्रैल 3.67 5.67करोड़ रुपए
मई 4.50 5.83 करोड़ रुपए
जून 5.33 6.03 करोड़ रुपए
जुलाई 5.34 5.29 करोड़ रुपए
अगस्त 5.15 5.63 करोड़ रुपए
सितंबर 4.65 5.86 करोड़ रुपए
अक्टूबर 4.97 6.89 करोड़ रुपए
नवंबर 4.91 6.75 करोड़ रुपए
इस तरह मार्च से नवंबर तक सिर्फ 9 माह में 51 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
आय बढ़ाने के लिए विज्ञापन की तैयारी : परिवहन से लगातार हो रहे घाटे से खुद को उबारने के लिए मनपा बस सेवा से अपनी आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए निजी बसों की तर्ज पर शादी समारोह में बस उपलब्ध करवाने का विषय बुधवार को परिवहन समिति की बैठक में रखा गया। इसमें स्टॉर बसों में विज्ञापन से भी आय बढ़ाने पर चर्चा की गई, जिसमें स्टॉर बसों में टीवी और अन्य तरीके से विज्ञापन प्रसारण करने का विषय शामिल था।
Created On :   28 Dec 2017 3:49 PM IST