दैनिक भास्कर के वुमन भास्कर क्लब का खास आयोजन

Special event of Dainik Bhaskars Woman Bhaskar Club
दैनिक भास्कर के वुमन भास्कर क्लब का खास आयोजन
छाई फाल्गुनी छटा दैनिक भास्कर के वुमन भास्कर क्लब का खास आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। होरिया में उड़े रे गुलाल मैयो रे मंगेतर रे, होरी खेले रघुबीरा अवध में होरी खेले रघुबीरा, रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे आदि गीतों की धमाकेदार प्रस्तुति पर जमकर फूल बरसे और गुलाल उड़ा। पूरा परिसर फूलों और गुलाल के रंग से  रंग गया। कृष्ण अपनी नटखट अदाओं के साथ राधा को मनाते नजर आए। तो दूसरी तरफ शकुनी मामा ने अपने अनूठे अंदाज में जलवा बिखेरा।  बाजीराव मस्तानी की अनोखी जोड़ी देखने मिली, तो शिनचैन ने अपनी नटखट अदा से सभी का मनोरंजन किया। फुल एंटरनेट के साथ फुल टू धमाल देखने को मिला। 

दैनिक भास्कर के वुमन भास्कर क्लब द्वारा विष्णु जी की रसोई में होली पर्व के अवसर पर "फाल्गुनी छटा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुआ। इस अवसर पर वुमन भास्कर क्लब की चेयरपर्सन नेहा अग्रवाल, वुमन भास्कर क्लब की अध्यक्ष मीना जैन, रोकड़े ज्वेलर्स की डायरेक्टर अनामिका रोकड़े, निराली कुकरी एंड बेकरी इंस्टीट्यूट डायरेक्टर नीरज जैन, ऑरियस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस से डॉ. प्रीति गांजरे, डॉ. अंजलि राऊत, विष्णु जी की रसोई से प्रवीण मनोहर, प्रफुल्ल मनोहर, खुशियों की सौगात ए प्रोडक्ट ऑफ शुभलक्ष्मी फूड से रेखा अग्रवाल, सौगात अग्रवाल आदि उपस्थित थीं। विको लैबोरेटरीज की तरफ से सभी को गिफ्ट हैम्पर दिए गए। 

फाल्गुनी छटा में 70 वर्षीय छवि चक्रवर्ती ने "होरिया में उड़े रे गुलाल' गाने पर कार्यक्रम में रंग भर दिए। वहीं, वंदना व्यास ने मोहे रंग दो लाल नंद के लाल राधा-कृष्ण के अटूट प्रेम की दास्तां को अपने नृत्य के माध्यम से बयां किया। जया आचार्य के लोकगीतों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। होली पर्व पर गुजरात का गरबा देखने को मिला, तो राजस्थान का घूमर ने सभी का मन मोह लिया। एक ओर कृष्ण बांसुरी लेकर पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए, तो दूसरी ओर माॅडर्न कृष्णा गॉगल लगाकर अपनी राधा को मनाते रहे। आलोक और अमोल खटनानी की राधाकृष्ण की जोड़ी वृंदावन की सैर पर निकली। साथ ही अभिलाषा जिचकार, सानिया दातिर, प्रिया बहुते, अनुजा अनेराव, सई गोखले, शाश्वती इंगले, प्रथा देशमुख, कंुतल शर्मा, अंकिता जैन, प्रिया जैन, तनुजा चंदेवाल, राधिका नगरिया, प्राची नगरिया, आरती देशमुख  आदि ने अनूठी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन पूनम तिवारी हिन्दुस्तानी व आर जे राजन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  किरण मूंदड़ा, सुमेधा चौधरी, शशि तिवारी, टीना चौरसिया, वर्षा शर्मा आदि का योगदान रहा। 

 

Created On :   13 March 2022 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story