उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर अनाथ बच्चों की मदद के लिए खास योजना की शुरूआत

Special scheme launched to help orphan children on Deputy CM Ajit Pawars birthday
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर अनाथ बच्चों की मदद के लिए खास योजना की शुरूआत
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर अनाथ बच्चों की मदद के लिए खास योजना की शुरूआत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में अनाथ हुए 450 बच्चों के लिए राकांपा और राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट के माध्यम से राष्ट्रवादी जीवलग (प्रिय) योजना शुरू की जाएगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा उपमुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन के मौके पर राकांपा गुरुवार को इस योजना की शुरुआत करेगी। बुधवार को राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली से फेसबुक लाइव के जरिए यह घोषणा की। सुप्रिया ने कहा कि अनाथ हुए बच्चों के जीवन में जो शून्य पैदा हो गया है, उसे दूर करने के लिए राकांपा और राष्ट्रवादी वेल्फेयर ट्रस्ट के जरिए अनाथ बच्चों के लिए राष्ट्रवादी जीवलग योजना शुरू की जा रही है। इससे अनाथ बच्चों को प्रेम का आधार दिया जाएगा। सुप्रिया ने कहा कि पहले चरण में एक साल के लिए यह योजना चलाई जाएगी। 

पार्टी के 450 सहयोगी अनाथ हुए 450 बच्चों से जुड़ेंगे। इसके लिए राकांपा ने राष्ट्रवादी दूत तैयार किया है। अनाथ लड़कियों से राकांपा की महिलाएं और युवतियां जुड़ेंगी। जबकि अनाथ लड़कों के लिए पार्टी के युवक अथवा पुरुष कार्यकर्ताओं काम करेंगे। यह राष्ट्रवादी दूत 450 अनाथ बच्चों के घरों में जाकर उनकी जरूरतों का पता लगाएंगे। इसके बाद पार्टी इसकी जानकारी देंगे। अनाथ बच्चों की जानकारी प्रत्येक जिले के जिलाधिकारी के पास उपलब्ध है। जिलाधिकारी के पास से आंकड़े लेकर एक व्यापक कार्यक्रम व पारदर्शी कामकाज किया जाएगा। सुप्रिया ने बताया कि अनाथ बच्चों से जुड़ी जानकारी राकांपा की वेबसाइट और मेरे फेसबुक पेज पर उपलब्ध कराई जाएगी। 
 

Created On :   21 July 2021 2:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story