स्टेशन पर बम, जांच में सूचना अफवाह
रेलवे स्टेशन पर गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात बम रखे होने की सूचना से सुरक्षा बलों में खलबली मच गई। शहर पुलिस कंट्रोल रूम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर बम रखा गया है। उसके बाद यह सूचना तुरंत जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। रात 3 बजे प्लेटफार्मों की जांच-पड़ताल शुरू की गई, लेकिन कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सूचना अफवाह निकली। जांच-पड़ताल में ईश्वर ललित सावलकर नामक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई, तो उसने शराब के नशे में झूठी जानकारी देने की बात स्वीकार की।
पुलिस कंट्रोल से मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 3 बजे शहर पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 8 पर बम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने सीताबर्डी, गणेशपेठ, सोनेगांव पुलिस स्टेशन, बम शोधक और नाशक पथक, एटीएस को जानकारी देकर कार्रवाई के आदेश दिए। शहर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी और बम शोधक और नाशक दस्ते ने स्टेशन पर जांच की, जिसमें कोई विस्फोटक आदि सामाग्री नहीं मिली। अपर पुलिस आयुक्त नीलेश भरणे ने फोन कर जानकारी देने वाले अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ़ने के आदेश दिए। जांच करने पर सोनेगांव पुलिस थाना अंतर्गत उज्ज्वल नगर निवासी ईश्वर ललित सावलकर (22) का पता चला। उसको हिरासत में लिया गया। अफवाह के संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण उसने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में उसने पुलिस कंट्राेल रूम को फोन कर यह बम की गलत जानकारी दे दी।