- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एलटीटी-नागपुर के बीच 12 को विशेष...
एलटीटी-नागपुर के बीच 12 को विशेष ट्रेन, शालीमार हुई 6 घंटे लेट, बम की अफवाह से भी हड़कंप
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। त्योहारों के बाद लगातार बढ़ती वेटिंग लिस्ट के कारण रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं। एलटीटी-नागपुर में भी लंबी वेटिंग लिस्ट बन रही है। भीड़ और प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेल प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-नागपुर के बीच 1 फेरी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच रहेंगे, जिसमें 2 तृतीय वातानुकूलित, 14 शयनयान, 4 साधारण द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर कोच होंगे।
समय सारिणी
02021 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-नागपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन : लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार, 12 नवंबर को 16.40 बजे छूटकर कल्याण आगमन 17.17, प्रस्थान 17.20, ईगतपुरी आगमन 20.00, प्रस्थान 20.05, नाशिक आगमन 20.42, प्रस्थान 20.45, जलगांव आगमन 23.22, प्रस्थान 23.25, भुसावल आगमन 23.50, प्रस्थान 23.55, अकोला (दूसरे दिन) आगमन 1.50, प्रस्थान 1.53, बडनेरा आगमन 3.27, प्रस्थान 3.30, वर्धा आगमन 4.40, प्रस्थान 4.43 एवं नागपुर आगमन सुबह 6.40 बजे होगा।
हाईअलर्ट का दावा
मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त भवानी शंकरनाथ ने बताया कि जब तक अयोध्या रामजन्म भूमि मामले में निर्णय नहीं आ जाता तब तक हाईअलर्ट जारी रहेगा। इसके लिए स्टेशन पर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है। अगर आवश्यकता हुई, तो बाहर से अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाया जा सकता है। आरपीएफ ने सभी जोन को भेजे परामर्श में प्लेटफार्म, स्टेशन, यार्ड, सुरंग, पुल, पार्किंग, वर्कशाॅप और ट्रेनों में गहन निगरानी रखने को कहा है। संवेदनशील और ऐसे स्थानों की पहचान करने को कहा गया है, जहां पर असामाजिक तत्व विस्फोटक सामाग्री छिपा सकते हैं।
पोल खोल रही व्यवस्था
रेलवे पुलिस एक तरफ हाईअलर्ट का दावा कर रही है, जबकि दूसरी तरफ देखा गया कि रेलवे स्टेशन पर हाईअलर्ट जैसी कोई व्यवस्था नजर नहीं आई। नागपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी मार्गों पर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं दिखाई दिए। बैग स्केनिंग मशीन से भी सभी यात्री लगेज स्कैन नहीं करते। कोई भी यात्री अपनी जेब में हथियार रखकर प्लेटफार्म पर पहुंच सकता है। बम की सूचना मिलने से रात में जरूर हड़बड़ी मची रही, लेकिन दिन में हाईअलर्ट जैसी सुरक्षा व्यवस्था कहीं पर नजर नहीं आई।
स्टेशन पर बम, जांच में सूचना अफवाह
रेलवे स्टेशन पर गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात बम रखे होने की सूचना से सुरक्षा बलों में खलबली मच गई। शहर पुलिस कंट्रोल रूम को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी कि प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर बम रखा गया है। उसके बाद यह सूचना तुरंत जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। रात 3 बजे प्लेटफार्मों की जांच-पड़ताल शुरू की गई, लेकिन कहीं कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सूचना अफवाह निकली। जांच-पड़ताल में ईश्वर ललित सावलकर नामक व्यक्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई, तो उसने शराब के नशे में झूठी जानकारी देने की बात स्वीकार की।
पुलिस कंट्रोल से मिली जानकारी
जानकारी के अनुसार देर रात करीब 3 बजे शहर पुलिस कंट्रोल रूम को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 8 पर बम होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने सीताबर्डी, गणेशपेठ, सोनेगांव पुलिस स्टेशन, बम शोधक और नाशक पथक, एटीएस को जानकारी देकर कार्रवाई के आदेश दिए। शहर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी और बम शोधक और नाशक दस्ते ने स्टेशन पर जांच की, जिसमें कोई विस्फोटक आदि सामाग्री नहीं मिली। अपर पुलिस आयुक्त नीलेश भरणे ने फोन कर जानकारी देने वाले अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ़ने के आदेश दिए। जांच करने पर सोनेगांव पुलिस थाना अंतर्गत उज्ज्वल नगर निवासी ईश्वर ललित सावलकर (22) का पता चला। उसको हिरासत में लिया गया। अफवाह के संबंध में उससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण उसने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में उसने पुलिस कंट्राेल रूम को फोन कर यह बम की गलत जानकारी दे दी।
शालीमार एक्सप्रेस 6 घंटे लेट
वाया नागपुर होकर चलने वाली ट्रेनें आए दिन लेट हो रही है जो कि रेलवे की लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है। इसी तरह शुक्रवार को भी सीएसएमटी से नागपुर होकर शालीमार जाने वाली ट्रेन 6 घंटे लेट चली। कई स्टेशनों पर ट्रेन 7 घंटे तक लेट रही। बताया जा रहा है कि ट्रेन शालीमार से ही सीएसएमटी जाने के लिए लेट छूटी थी जिसके कारण सीएसएमटी से निकलने में भी ट्रेन में देरी हुई। इसके कारण यात्रियों समस्याओं और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Created On :   8 Nov 2019 10:41 PM IST