चलेगी विशेष अनारक्षित ट्रेन, 5 गाड़ियों में अतिरिक्त कोच

Special unreserved train will run, extra coaches in 5 trains
चलेगी विशेष अनारक्षित ट्रेन, 5 गाड़ियों में अतिरिक्त कोच
नागपुर चलेगी विशेष अनारक्षित ट्रेन, 5 गाड़ियों में अतिरिक्त कोच

डिजिटल डेस्क, नागपुर. तीर्थ यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे नासिक रोड और अजनी के बीच उर्स विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 01173 विशेष गाड़ी 26 अगस्त और 27 अगस्त को नासिक रोड से शाम 7 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.20 बजे अजनी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01174 विशेष ट्रेन 27 व 28 अगस्त को अजनी से सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 6.40 बजे नासिक रोड पहुंचेगी। यह गाड़ी सफर के दौरान मनमाड़, नंदगांव, चालीसगांव, पचोरा, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, नंदुरा, अकोला, मूर्तिज़ापुर, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा में रुकेगी। गाड़ी में 2 अनारक्षित शयनयान श्रेणी, 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।

5 गाड़ियों में अतिरिक्त कोच

रेलवे यात्रियों को अच्छी सुविधाओं के लिए दपूम रेलवे नागपुर मंडल से गुजरने वाली 5 गाड़ियों में अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है, जिसमें 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 1 से 30 सितंबर तक यात्रियों को मिलेगी। ट्रेन नंबर 18239/18240 शिवनाथ एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच कोरबा से उपरोक्त अवधि तक जोड़ा जाएगा। इसी तरह इतवारी से ट्रेन नंबर 18240 में 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कोच जोड़ा जाएगा। 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी इंटरसीटी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जोड़ा जाएगा। इसके अलावा 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोटी-बिलासपुर में एक अतिरिक्त थर्ड एसी का कोच लगाया जाएगा। 20843 में 5 सितंबर से 27 सितंबर तक और 20844 में 8 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जोड़ा जाएगा। 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर में एक अतिरिक्त एसी-3 का कोच 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जोड़ा जाएगा।

Created On :   28 Aug 2022 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story