- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को...
तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने चालक को पीटा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुरना। जयस्तंभ चौक पर मंगलवार रात तेज हादसे के बाद आक्रोश भडकऩे का मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस व प्रशासनिक अमले ने मामला शांत कराया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी अनुसार मंगलवार रात 8 बजे पांढुर्ना शहर के जयस्तंभ चौक पर तीगांव की ओर से आ रही कार क्रमांक एम एच 31 सीएम 5127 ने पटवारी शैलेंद्र राठौर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित कार ने 4 अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में पटवारी शैलेंद्र राठौर सहित जय स्तंभ क्षेत्र के निवासी वसंता, छबि बाई जेवने, शुशीला माहोर और एक बालिका शामिल है। घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हादसे से आक्रोशित भीड़ ने क्षतिग्रस्त कार के चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम आरआर पांडे, तहसीलदार छवि पंत, टीआई राकेश भारतीय ने घटना स्थल पर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। पटवारी की हालत गंभीर होने से उसे नागपुर रेफर किया गया है। उपचार के लिए पटवारी संघ ने भी आर्थिक मदद दी है।
Created On :   29 March 2022 10:54 PM IST