तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत

Speeding truck tramples bike riders, two killed
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत
- खुनाझिर के समीप हुआ हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम खुनाझिर के समीप रविवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक को मामूली चोटें आई हंै। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एएसआई राजकुमार बघेल ने बताया कि लावाघोघरी के वनग्राम पिपरिया निवासी 28 वर्षीय राजेश पिता सुमरलाल कायदा, 27 वर्षीय दिलीप पिता राम सिंह कायदा और 18 वर्षीय रामजी पिता रघ्घु बनके चौरई के ग्राम सांख में मजदूरी करते थे। पिछले दिनों वे अपने गांव लौटे थे। यहां से रविवार रात वे सांख जाने के लिए बाइक से निकले थे। ग्राम खुनाझिर के समीप इमलीखेड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने राजेश कायदा, दिलीप कायदा को मृत घोषित कर दिया। वहीं राम जी बनके को मामूली चोट आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल  में भर्ती किया गया है।

Created On :   21 Feb 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story