तेज भागती बेलगाम कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Speeding unbridled car hit the bike rider, death
तेज भागती बेलगाम कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
मोहखेड़ जोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना तेज भागती बेलगाम कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित मोहखेड़ जोड़ पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हाccदसे में गंभीर रुप से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त शख्स ससुराल से अपने घर महाराष्ट्र वरूण जा रहा था। उमरानाला चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एएसआई आरके बघेल ने बताया कि वरूड़ के ग्राम घोरठ आमनेर निवासी 43 वर्षीय श्रवण पिता जनार्दन जामदार 22 अगस्त रक्षाबंधन पर राजेगांव अपने ससुराल आया था। 27 अगस्त को श्रवण बाइक से वापस घर लौट रहा था। मोहखेड़ जोड़ पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में श्रवण को गंभीर चोटें आई थी। उसे जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में श्रवण की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक नागपुर की ओर फरार हो गया। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
बाइक चालक पर मामला दर्ज-
एएसआई आरके बघेल ने बताया कि 8 अगस्त को मोहपानी निवासी 19 वर्षीय श्रीकांत धुर्वे और 19 वर्षीय पवन धुर्वे बाइक से जोगनीखापा जा रहे थे। सिल्लेवानी घाट पर बाइक फिसलने से पीछे बैठे पवन धुर्वे को गंभीर चोटे आई थी। नागपुर में इलाज के दौरान पवन की मौत हो गई थी। नागपुर से मर्ग डायरी मिलने पर शुक्रवार को श्रीकांत के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   28 Aug 2021 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story