वेकोलाइट शीट पर लिखा वंदे मातरम्

Spirit of patriotism is alive: Vande Mataram written on the Wacolite sheet
वेकोलाइट शीट पर लिखा वंदे मातरम्
जिंदा है देशभक्ति का जज्बा वेकोलाइट शीट पर लिखा वंदे मातरम्

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के स्वाबलंबी नगर निवासी 80 वर्षीय चंद्रकांत प्रहलादराव अंबईकर में आज भी देश भक्ति का जज्बा जिंदा है। वे 15 अगस्त के अमृत महोत्सव पर कुछ अलग करने की चाह रखते हैं। इसी देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए  उन्होंने वेकोलाइट शीट पर लकड़ी का अक्षर बनाकर उससे राष्ट्रगीत वंदे मातरम लिखा है। अंबईकर आईटीआई में मोल्डर इंस्ट्रक्टर रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें शीट पर वंदे मातरम लिखने में दो महीने का वक्त लगा। 13 सितंबर 1984 को राजाकोठी सदर में "प्रतिज्ञाबद्ध भारत' का नक्शा प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भेंट दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें कविता लिखने का भी शौक है। मराठी में देशभक्ति की कई कविताएं लिखी हैं। 

Created On :   16 Aug 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story