कोराड़ी सांस्कृतिक और पर्यटन महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति

splendid presentation at the Koradi Cultural and Tourism Festival
कोराड़ी सांस्कृतिक और पर्यटन महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति
कोराड़ी सांस्कृतिक और पर्यटन महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क, कोराडी/नागपुर। महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल व कोराडी देवस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोराडी सांस्कृतिक व पर्यटन महोत्सव का शानदार उद्घाटन महाआरती से हुआ। पालक और ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद कृपाल तुमाने, जिलाधिकारी सचिन कुर्वे, भजन सम्राट जीत गांगुली नागपुर की महापौर नंदा जिचकार, ज्योति बावनकुले, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, पूर्व मंत्री सुलेखा कुंभारे, हनुमंत हेडे, अजय अग्रवाल, रमेश मानकर, पुजारी देवीदास फुलझेले उपस्थित थे।

संस्थान के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कोराडी सांस्कृतिक व पर्यटन महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एेसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समान परिवर्तन होता है। धार्मिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक माहौल बनता है। 

इस अवसर पर नागपुर निवासी पूजा तथा श्रद्धा हिरवाडे के भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बंगाली, हिंदी फिल्मों के गीतकार जीत ने ‘पायोजी मैंने रामरतन धन पायों’ भजन की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। गांगुली ने एक सेे बढ़कर एक भजनों की  प्रस्तुति की। उन्होंने ‘जय-जय माता कोराडी की जय-जय अंबे चरण कमल है तेरे’ भजन सुमधुर आवाज में प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

गडकरी ने भवानी माता मंदिर में टेका मत्था 
डिजिटल डेस्क, नागपुर| नवरात्रि के दिन चारों तरफ भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। माता के मंदिर में भी नेता से लेकर हर श्रद्धालु माता के सामने मत्था टेककर खुद को धन्य मानता है। श्री भवानी माता मंदिर, पुनापुर रोड, पारडी में केन्द्रीय मंत्री नितीन गड़करी ने मत्था टेका। भवानी माता सेवा समिति द्वारा आयोजित महोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तगण श्री भवानी माता मंदिर में सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक शांतिपूर्वक कतार में लगकर माताजी का दर्शन ले रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीयमंत्री नितीन गडकरी ने मां भवानी का दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। समिति के अध्यक्ष पांडुरंग मेहर ने शाल-श्रीफल देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक कृष्णा खोपडे, विकास कुंभारे, स्वास्थ्य सभापति मनोज चापले, नगरसेवक नरेंद्र बोरकर, दीपक वाडीभस्मे, वैशाली रोहणकर, जयश्री रारोकर तथा समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Created On :   25 Sept 2017 5:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story