अतिक्रमण हटाने पहुंचा दस्ता तो अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अतिक्रमण हटाने पहुंचा दस्ता तो अधिकारी को दी जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्तूरचंद पार्क परिसर से अतिक्रमण हटाने गए प्रवर्तन विभाग के अधिकारी नितिन मंथनवार को स्थानीय नारियल विक्रेताओं ने जान से मारने की धमकी दी। इस धमकी के बाद प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सबक सिखाने के लिए परिसर का संपूर्ण अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान पोहे व नारियल विक्रेता के 6 हाथ ठेले सहित 2 ट्रक सामान जब्त किया। इसके अलावा मारुति नेक्सा कार शोरूम के बगल में रोड पर छिपाकर रखे 4 ठेले भी जब्त किए। अधिकारियों ने बुधवार को भी परिसर में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 

कार्रवाई जारी 
मनपा प्रवर्तन विभाग द्वारा रोजाना अलग-अलग विभागों में कार्रवाई जारी है। मंगलवारी जोन अंतर्गत जरीपटका स्थित अभिमन्यु चावला द्वारा कंजर्वेसी लाइन पर अवैध तरीके से बनाई गई दीवार को तोड़ा गया। इसके बाद जरीपटका बाजार स्थित फुटपाथ पर लगभग 23 अतिक्रमण हटाए गए। नेहरूनगर जोन अंतर्गत गुरुदेव नगर से केडीके कॉलेज, श्रीकृष्ण चौक तक फुटपाथ से 27 अतिक्रमण हटाए गए। इसके बाद कमल डेकोरेशन के सामने से 3 टीन शेड निकाले गए। उक्त कार्रवाई प्रवर्तन विभाग के सहायक आयुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में नितिन मंथनवार, मालवे, पाटील, शादाब खान ने की। 

अंबाझरी तालाब में महिला का शव मिला
अंबाझरी तालाब में मंगलवार को महिला का शव पाया गया है। उसकी पहचान होना बाकी है। मृत महिला की आयु (35) के लगभग बताई जा रही है। मंगलवार को सुबह की सैर पर निकले लोगों को अंबाझरी तालाब में महिला का शव दिखा। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिससे संबंधित थाने का दल मौके पर पहुंचा था। इस बीच दमकल की मदद से शव को बरामद िकया गया है। मौजूद लोगों से पुलिस ने महिला की पहचान करानी चाही, लेकिन इसमंे पुलिस को सफलता नहीं मिली है। महिला के पहनावे से उसके संभ्रांत परिवार से होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटित प्रकरण घरेलू कलह अथवा किसी और वजह से होने की आशंका है। प्रकरण दर्ज किया गया है।  जांच जारी है।

Created On :   20 Nov 2019 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story