- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Sri Kali Puja Festival starts in Nagpur, Annakoot Darshan at Geeta Temple
दैनिक भास्कर हिंदी: उपराजधानी में श्री काली पूजा महोत्सव शुरु, गीता मंदिर में अन्नकूट दर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक तरफ दीपावली की धूम है, तो साथ ही सत्भावना काली पूजा कमेटी की ओर से एसबीआई कॉलोनी, गोपालनगर में सर्बोजनिन काली पूजा महोत्सव का आयोजन 27 से 30 अक्टूबर तक किया जा रहा है। काली पूजा आयोजन का यह 25वां वर्ष है। 27 अक्टूबर को शाम 7 बजे काली पूजा और पुष्पांजलि होगी। बाद में भोग वितरण होगा। 28 अक्टूबर को गेम्स और ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन, दोपहर में भोग और शाम को डांस कार्यक्रम होगा जिसकी आयोजक डॉ. उत्सा बनर्ज हैं। 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे कमेटी सदस्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 30 अक्टूबर को अनाथाश्रम में ब्लैंकेट वितरण किया जाएगा। कमेटी द्वारा 5 गरीब बच्चों की निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी। शाम को कार्यक्रम का समापन होगा। सभी कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील कमेटी के अध्यक्ष एस. जिचकार एवं सचिव एस.एस. सेन ने की है।
सती धाम मंदिर से ध्वजायात्रा
उधर सती दादीजी की ध्वजायात्रा अमावस्या निमित्त 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजे हनुमान मंदिर, न्यू नंदनवन से सती धाम मंदिर, न्यू नंदनवन के लिए निकाली गई। इस अवसर पर सती दादी के संगीतमय भजनों का गायन मोहिनी शर्मा एवं दादी भक्तों द्वारा किया गया।
गीता मंदिर में अन्नकूट दर्शन
वहीं सुभाष मार्ग स्थित श्री गीता मंदिर में गोवर्धन पूजन कार्यक्रम 28 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। मंदिर संचालक व मैनेजिंग ट्रस्टी स्वामी निर्मलानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गाय के गोबर से भगवान गोवर्धन की झांकी सुबह 9 बजे साकार की जा रही है। झांकी का पूजन कर गोवर्धन भगवान रूपी पर्वत पर गौमाता को विचरण कराया जाएगा। स्वामी के साथ भक्तगण "गिरिराज धरण हम हैं तुम्हरी शरण' और "श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव' की धुन के साथ भगवान गोवर्धन की परिक्रमा करेंगे। गोवर्धन पूजन पर अन्नकूट महाप्रसाद कार्यक्रम में श्री गीता माता को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे लगाया जाएगा। दिन भर अन्नकूट, 56 भोग के दर्शन कर सकेंगे। शाम 6.30 बजे सामूहिक आरती के बाद 56 भोग प्रसाद वितरण किया जाएगा। अन्नकूट हेतु प्रसाद सोमवार सुबह 8 बजे तक प्रसाद लाकर दे सकते हैं।
हरिहर मंदिर में हरि कीर्तन की गूंज
हरिहर मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य में भजनों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महेश नंदरधने, गणेश नघाट, मारोतराव सेलोकर, कृष्णराव फटिंग, बाबूराव पखाले, गोपालराव चंदनबावणे, चैतराम ठाकरे, तुकाराम माताघरे, विनायक बावणे, रामकृष्ण चंदनबावने, अक्षय तोटेवार, प्रह्लाद जाधव आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मंडल के अध्यक्ष अर्जुनराव वैरागडे, उपाध्यक्ष पुंडलिकराव बोलधन, राजू उमाटे, सचिव गुलाब बालकोटे, रामेश्वर हिरूलकर, चंद्रशेखर वाघ, अंबादास गजापुरे, विजय क्षीरसागर, गोपाल कलमकर, वासुदेव बरडे, लक्ष्मणराव सातपुते, रमेश नाकाडे, भूषण क्षीरसागर, चंद्रकांत घवघवे, प्रकाश डांगे, उदय आकरे, कमलाकर घाटोले, स्वप्निल वैरागडे, रामदास गजापुरे, सुनील धावडे, व्यवस्थापक उमेश नंदनकर आदि ने प्रयास किया।
श्री दिगंबर जैन महासमिति पहुंचे आचार्यश्री सुवीरसागर महाराज
श्री दिगंबर जैन महासमिति के महाराष्ट्र अंचल के केंद्रीय कार्यालय, लाडपुरा इतवारी में धनतेरस पर तपस्वी सम्राट आचार्यश्री सन्मतिसागर के शिष्य आचार्यश्री सुवीरसागर महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर महाराष्ट्र अंचल के अध्यक्ष सुनील पेंढारी ने आचार्यश्री की अगवानी कर उन्हें श्री दिगंबर जैन महासमिति महाराष्ट्र अंचल के कार्य की जानकारी दी। आचार्यश्री सुवीरसागर जी ने श्री दिगंबर जैन महासमिति को आशीर्वाद देते हुए सामाजिक और धार्मिक कार्य के लिए आगे भी कार्य करने की प्रेरित किया। इस अवसर पर आनंदराव सवाने, पंकज खेडकर, परिमल खेडकर, मुकेश जैन तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मारबत, बड़ग्या का पाक पर प्रहार, देश और स्थानीय सत्ता पर भी साधा निशाना
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के करवड़ में नाव डूबी, 17 लोग बचाए गए, 8 शव बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाघाट से सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे को मिली जमानत, 5 साल पुराने मामले में हुई थी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में महाकाली विसर्जन के दौरान उपद्रव, गुस्साई भीड़ ने फूंकी दर्जनों गाड़ियां
दैनिक भास्कर हिंदी: रोग-राई ईडा पीडा घेऊन जागे मारबत, नागपुर में धूमधाम से निकली ‘काली-पीली मारबत’