- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसटी बसें भी पूर्णत: बंद , 31 मार्च...
एसटी बसें भी पूर्णत: बंद , 31 मार्च के बाद होगा निर्णय
डिजिटल डेस्क, नागपुर । ट्रेनों की तरह अब राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की बसें भी पूरी तरह से बंद रहने वाली है। जिससे नागपुर में आये बाहरी लोगों को शहर से बाहर जाना संभव नहीं हो सकेगा। गणेशपेठ बस स्टैण्ड से 31 मार्च तक एक भी बस नहीं चलाई जाएगी। इसके बाद की स्थिति को देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को रोकने के लिए पूरा देश जद्दोजहद कर रहा है। इसका संक्रमण रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। जिसमें रेल गाड़ियों से लेकर बस के भी पहिये जाम कर दिये गए हैं। रविवार को जनता कफर्यू के दौरान ही इसे बंद रखा गया था। लेकिन सोमवार को निर्णय लिया गया कि, बसों को 31 मार्च तक नहीं चलाया जाएगा। नागपुर शहर से छोटे गांव तक पहुंचानेवाली एस टी बसें अब टोटल बंद हो गई है। गणेशपेठ बस स्टैण्ड से एक भी बस अब चलनेवाली नहीं है। प्रतिदिन यहां से 11 सौ बसें हजारों यात्रियों को विभिन्न दिशाओं में लेकर जाती है। लेकिन अगले 8 दिनों तक यह बसें गणेशपेठ डिपो में ही खड़ी रहेगी।
यात्री आने पर भी नहीं चलेगी
राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की ओर से अब तक यात्रियों की संख्या देख बसें चलाने की बात कही गई थी। लेकिन हाल ही में जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश पर लॉकडाइन कर दिया गया है। ऐसे में एस टी बसें भी अब कोरोना से निपटने बंद रखी जाएगी। आनेवाले 31 मार्च तक बसों के पहिये थमे रहनेवाले हैं। कोई बस नहीं चलाई जाएगी। ऐसे में बाहर से आये यात्री नागपुर शहर में ही फंसे रहने का चित्र सामने आ रहा है।
हमे 31 मार्च तक बसों को टोटल बंद रखने के दिशा-निर्देश मिले हैं। ऐसे में यात्रियों के आने के बाद भी कोई बस नहीं चलाई जाएगी।
अनिल आमनेरकर, डिपो मैनेजर, गणेशपेठ बस डिपो नागपुर
Created On :   23 March 2020 3:15 PM IST