- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बारिश से प्रभावित हो रहीं एसटी बसें
बारिश से प्रभावित हो रहीं एसटी बसें
डिजिटल डेस्क, नागपुर. लगातार होने वाली बारिश के कारण एसटी बसों को गंतव्य के पहले ही वापसी करनी पड़ रही है। कई बसों को बीच सफर में रुकते हुए समय काटना पड़ रहा है, जिससे बसें विलंब से चल रही हैं, वहीं यात्री परेशान हो रहे हैं। गत 3 दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं। नागपुर से विभिन्न दिशाओं की ओर जाने वाली एसटी बसों को रास्ते में नदी-नालों पर बने पुल पार करने पड़ते हैं। भारी बारिश के दौरान कई बार पुल पर पानी चढ़ जाता है, जिससे बसों को रोकना पड़ता है। मंगलवार को इसी तरह लगातार होने वाली बारिश के कारण काटोल रोड पर बारसिंगी नदी उफान पर थी, जिसके कारण यात्रियों को लेकर जाने वाली बसों को बारसिंगी से वापस लाना पड़ा। इसके अलावा उमरेड से मांडल रोड पर आने वाली देनी नदी भी उफान पर होने से बसों को घंटों यहां रुकना पड़ रहा है। उमरेड-बुटीबोरी के बीच भी इसी तरह का हाल है। वहीं तुमसर रामटेक के बीच कांद्री नदी भी उफान पर आने से बसों को रुकते-रुकते आगे बढ़ना पड़ रहा है।
Created On :   15 Sept 2022 7:37 PM IST