एक फेरी के बाद फिर थमे एसटी पहिए

ST wheels stopped again after a round
एक फेरी के बाद फिर थमे एसटी पहिए
भंडारा एक फेरी के बाद फिर थमे एसटी पहिए

डिजिटल डेस्क, भंडारा। एसटी कर्मचारियों की विविध मांगों को लेकर 30 अक्टूबर से हड़ताल शुरू है। एक पखवाड़े से जारी एसटी कर्मियों की हड़ताल के बीच सोमवार, 15 नवंबर को पुलिस बंदोबस्त के साथ साकोली डिपो से साकोली से भंडारा व भंडारा से साकोली तक एक एसटी बस छोड़ी गई थी। लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को डिपो से एक भी फेरी नहीं चलायी गई। ऐसे में एसटी कर्मचारियों की हड़ताल और पेचिदा बन गई है। बताया जाता है कि सोमवार को साकोली डिपो से साकोली– भंडारा बस दौड़ी थी। उसके एक फेरी के बाद मंगलवार को फिर से बसें शुरू होने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एसटी के जो कर्मचारी सोमवार को काम पर आए थे, वह मंगलवार को सेहत का कारण बताकर छुट्टी पर रहे। ऐसे में एसटी कर्मचारियों की हड़ताल और पेिचदा बनते जा रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीण इलाकों में दूरदराज क्षेत्र मंे रहनेवाले याित्रयों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे मंे यात्रियों को पूरी तरह निजी वाहनों पर निर्भर रहकर यात्रा करनी पड़ रही हैं। इससे यात्रियों को मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

साकोली एसटी डिपो से साकोली से भंडारा व भंडारा से साकोली बस फेरी पुलिस बंदोबस्त के बीच हुई। पुलिस की गाड़ी बस के सामने चलती रही। इस समय बस में स्वयं एसटी के अधिकारी भी मौजूद रहे।  
 

Created On :   17 Nov 2021 2:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story