- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कर्मचारी नेता आपस में भिड़े मारपीट,...
कर्मचारी नेता आपस में भिड़े मारपीट, दोनों पहुँचे अस्पताल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आयुध निर्माणी खमरिया में सुबह-सुबह पूरे कर्मचारियों की हाजिरी भी नहीं लग पाई थी कि दो बड़े नेता आपस में उलझ गए। उलझे भी ऐसे कि छुड़ाने में सहकर्मियों को पसीना आ गया। इतनी जमकर मारपीट हुई कि दोनों अस्पताल पहुँच गए। ओएफके में सुबह तकरीबन 8 बजे कर्मचारियों की आमद शुरू ही हुई थी तभी कामगार के नेता राकेश जायसवाल एक निश्चित स्थान पर खड़े थे। इसके बाद वहीं लाल झण्डे के पूर्व अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव भी पहुँचे। निर्माणी में अक्सर विवाद शांत कराने में रोल अदा करने वाले इन दोनों नेताओं के बीच उस स्थान पर खड़े होने पर विवाद होने लगा। दोनों इस बात पर भिड़े कि यह स्थान उनकी यूनियन के कार्यकर्ताओं के लिए निर्धारित है। बात बढ़ी और एक श्रमिक नेता ने बेल्ट उतारकर मारपीट शुरू कर दी। दूसरे ने भी खूब हाथ-पाँव चलाए। किसी तरह से दोनों को अलग तो करा लिया गया लेकिन सुरक्षा विभाग तक खबर पहुँच गई। प्रकरण दर्ज किया गया और दोनों को एमएलसी के लिए खमरिया अस्पताल भेजा गया। दोनों का प्राथमिक उपचार भी वहीं हुआ।
अब समझौता कैसे हो
मामले की सरगर्मी बढ़ते ही दोनों गुटों के वरिष्ठ नेता सक्रिय हो गए और वेस्टलैंड में मीटिंग कर समझौते के प्रयास किए जाने लगे। जानकारों का कहना है कि मामला दर्ज किया जा चुका है लिहाजा, बात को छुपाया जाना आसान भी नहीं होगा। हालाँकि राष्ट्रीय स्तर के एक नेता की एंट्री से मामला और दिलचस्प हो गया है।
Created On :   7 Oct 2021 1:54 PM IST