स्टैंडअलोन प्रणाली से महाराष्ट्र के 1,517,922 घरों का हुआ विद्युतीकरण

Standalone system electrified 1,517,922 households in Maharashtra
स्टैंडअलोन प्रणाली से महाराष्ट्र के 1,517,922 घरों का हुआ विद्युतीकरण
सौभाग्य योजना स्टैंडअलोन प्रणाली से महाराष्ट्र के 1,517,922 घरों का हुआ विद्युतीकरण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत 31 मार्च 2021 तक 2.817 करोड़ घरों को विद्युतीकृत किया गया था, जिसमें से सौर आधारित स्टैंडअलोन प्रणालियों के माध्यम से 4.16 लाख परिवारों का विद्युतीकरण शामिल है। सिंह ने यह जानकारी गुरूवार को लोकसभा में भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती के एक सवाल के जवाब में दी। उन्होने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत 31 मार्च 2021 तक महाराष्ट्र के 1,517,922 घरों और मध्यप्रदेश के 1,984,262 घरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। सौर आधारित स्टैंडअलोन प्रणालियों के माध्यम से देश के जिन 4.16 घरों तक बिजली पहुंचाई गई है, उनमें महाराष्ट्र के 30,538 और मध्यप्रदेश के 12,651 घर भी शामिल हैं। उन्होने यह भी बताया कि राज्यों से प्राप्त अनुरोधों के आधार पर दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत सरकार ने सौर आधारित स्टैंडअलोन प्रणालियों के माध्यम से 1.35 लाख परिवारों सहित 11.83 लाख अतिरिक्त परिवारों के विद्युतीकरण की अतिरिक्त स्वीकृति प्रदान की है।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि देश के प्रत्येक गांव के प्रत्येक परिवार को केवल सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उपलब्ध कराने की कोई योजना नहीं है। इसके बावजूद, सरकार ने ऐसे अविद्युतीकृत परिवारों के लिए, जहां तक ग्रिड का विस्तार न तो व्यवहार्य है और न ही किफायती है, सौर आधारित स्टैंडअलोन प्रणालियों का प्रावधान करके अंतिम छोर तक ग्रिड कनेक्टिविटी प्रदान करके और देश के ग्रामीण क्षेत्र में सभी परिवारों और शहरी क्षेत्रों में सभी गरीब परिवारों को विद्युत कनेक्शन देने पर काम किया जा रहा है। 

 

Created On :   10 Feb 2022 7:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story