- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छोटे से अंतराल के बाद आ रही हूं...
छोटे से अंतराल के बाद आ रही हूं टीवी पर, खट्टे-मीठे रिश्ते की प्यार भरी कहानी है ‘तुझसे है राब्ता’: पूर्वा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो औरतों के बीच पनप रहे मां-बेटी के अनोखे और खट्टे-मीठे रिश्ते की प्यार भरी कहानी है ‘तुझसे है राब्ता’। शो को प्रमोट करने नागपुर पहुंचे एक्टर्स पूर्वा गोखले और पंकज विष्णु ने शो के बारे में जानकारी दी। पूर्वा ने कहा कि ‘तुझसे है राब्ता’ जैसे शो का हिस्सा बनकर वो बेहद खुश हैं। यह शो दो अनजान लोगों के बीच एक अनूठा रिश्ता दिखाता है।
अनुप्रिया देशमुख का मेरा किरदार एक भावनात्मक और उथल-पुथल माहौल से गुजरता है, जिसके बाद उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। वो सीधी-सादी और व्यावहारिक औरत है। उसका ख्याल रखने वाला स्वभाव ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। वो कहती हैं कि वे एक छोटे-से अंतराल के बाद हिंदी टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं और अपने इस नए शो को लेकर बहुत उत्साहित हैं। नागपुर मेरे दूसरे घर की तरह है। अपने नए शो को प्रमोट करने के लिए मेरे लिए इससे बेहतर शहर और क्या हो सकता है। इस शहर से उनकी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। हर बार यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। यदि समय मिला, तो मैं अपने परिवार और दोस्तों के लिए यहां कुछ शॉपिंग भी करूंगी।
अलग-अलग रंग दिखेंगे : पंकज विष्णु
पंकज विष्णु ने कहा कि ‘तुझसे है राब्ता’ की एक दिलचस्प कहानी है। उन्हें इस शो का हिस्सा बनने की खुशी है। अतुल देशमुख का मेरा किरदार बेहद भावुक है और उसके व्यक्तित्व में अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं। इससे यह किरदार काफी दिलचस्प हो जाता है। वे लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं और मुझे अपने इस नए शो का बेसब्री से इंतजार है। वो आगे बताते हैं कि नागपुर एक शानदार शहर है और आज यहां आकर अपने शो के बारे में बात करके अच्छा लग रहा है। यदि समय मिला, तो मैं इस शहर की मशहूर तरी पोहा का स्वाद लूंगा। इस शो में सेहबान अज़ीम, रीम शेख, आम्रपाली गुप्ता, सविता प्रभुने, शगुन पांडे और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Created On :   30 Aug 2018 4:00 PM IST