- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 12 जिलों में शुरू होगा ‘स्टार्ट अप...
12 जिलों में शुरू होगा ‘स्टार्ट अप इको सिस्टम’ : सीएम फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्टार्ट अप के संबंध में राज्य सरकार ने नीति तैयार की है आैर आगामी पांच साल में मटेरियल अर्थव्यवस्था की जगह डिजिटल अर्थव्यवस्था ज्यादा महत्वपूर्ण होने से रोजगार के ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे। राज्य में नागपुर सहित बारह जिलों में स्टार्ट अप इको सिस्टम शुरू करने की घोषणा की गई। फार्च्यून फाउंडेशन की आेर से डा. वसंतराव देशपांडे सभागृह में आयोजित यूथ एम्पावरमेंट समिट के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि नागपुर सहित बारह जिलों में स्टार्ट अप सिस्टम शुरू करने के लिए जरूरी निधि उपलब्ध की जाएगी। मिहान में रक्षा उत्पादन क्षेत्र में डिफेंस पार्क तैयार किया जाएगा। इसके लिए कुशल मनुष्य बल के निर्मिती के लिए टाटा के साथ 300 करोड़ के निवेश का सुरक्षा क्षेत्र का कौशल विकास पार्क शुरू किया जाएगा।
स्वरोजगार की बड़ी मांग
युवावर्ग से रोजगार व स्वरोजगार की बड़ी मांग है। तो दूसरी आेर उद्योग क्षेत्र में कुशल मनुष्यबल की जरूरत है। यूथ एम्पावरमेंट समिट बेरोजगारों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उद्योगों में ज्यादा से ज्यादा निवेश के लिए मैग्नेटिक महाराष्ट्र कार्यक्रम का हाल ही में आयोजन हुआ था। राज्य में सीधे विदेशी निवेश में वृद्धि हो रही है। देश में हो रही कुल निवेश का 50 फीसदी (आधा) निवेश महाराष्ट्र में हो रहा है। मैग्नेटिक महाराष्ट्र के माध्यम से 16 लाख करोड़ का निवेश राज्य में हुआ है। इससे 35 लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, महापौर नंदा जिचकार, सांसद विकास महात्मे, विधायकगण सुधाकर देशमुख, मल्लिकार्जुन रेड्डी, नागो गाणार, विभागीय आयुक्त अनूपकुमार, जिलाधीश सचिन कुर्वे, राजेश बागडी, प्रा. कुणाल पडोले, जिला नियोजन अधिकारी कृष्णा फिरके, जिला अग्रणी बैंक के अयूब खान आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आधारभूत सुविधा के मामले में भी महाराष्ट्र में निवेश बढ़ा है। नागपुर मुंबई समृद्धि महामार्ग निमिर्ति से 30 लाख रोजगार निर्माण होने की क्षमता है। समृद्धि महामार्ग से राज्य के 24 जिले के बंदरगाह जोड़कर विकास कार्य किए जाएंगे। इससे राज्य के सभी उद्योगों को समान लाभ मिलेगा।
Created On :   25 Feb 2018 6:01 PM IST