वैक्सीनेशन शुरू ; सफाईकर्मी और डॉक्टर को लगा राहत का पहला टीका

Start vaccination; Scavenger and doctor got first relief
वैक्सीनेशन शुरू ; सफाईकर्मी और डॉक्टर को लगा राहत का पहला टीका
वैक्सीनेशन शुरू ; सफाईकर्मी और डॉक्टर को लगा राहत का पहला टीका


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। जिला अस्पताल की ट्रामा यूनिट में जिले का पहला टीका महिला चिकित्सक डॉ. कृति शर्मा को लगाया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण सेंटर में पहला टीका आया भूरीबाई कनोजिया और टीकाकरण सेंटर हर्रई में पहला टीका सफाईकर्मी धर्मेंद्र बमनेले को लगाया गया। तीनों सेंटरों में 300 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना था। शाम लगभग 6.30 बजे तक 170 स्वास्थ्यकर्मियों ने इन सेंटरों में पहुंचकर टीके लगवाए। इस तरह पहले दिन लक्ष्य के विरुद्ध 56 प्रतिशत को टीके लगाए गए। शनिवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के बाद ट्रामा यूनिट स्थित टीकाकरण सेंटर में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, प्रभारी सीएमएचओ डॉ.सुशील राठी, सीएस डॉ.श्रीमती पी गोगिया, आरएमओ डॉ.सुशील दुबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
दूसरा टीका मेडिकल कॉलेज डीन को लगा-
ट्रामा यूनिट में पहला टीका डॉ.कृति शर्मा को लगाया गया। दूसरा टीका मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीबी रामटेके को लगाया गया। इसके बाद डॉ रत्नेश बग्गा, क्रांति कुमरे, गुलाबचंद्र मालवीय, सतीश शर्मा, दीपिका पांडे, डॉ श्वेता पाठक, शेख युसूफ मंसूरी, डॉ. निर्णय पांडे समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी टीका लगाने सेंटर पहुंचे थे जिन्हें बारी-बारी से टीका लगाया गया।
हर्रई में सर्वाधिक टीकाकरण-
जिले में टीकाकरण के लिए तीन सेंटर बनाए गए थे। इनमें से हर एक में सौ-सौ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाना था। पहले दिन हर्रई स्वास्थ्य केन्द्र में सर्वाधिक 67 कर्मचारियों ने पहुंचकर टीका लगवाया। जिला अस्पताल में 55 और सबसे कम मेडिकल कॉलेज में 48 कर्मचारियों को टीका लगाया गया।
इन सेंटरों की स्थिति-
टीकाकरण सेंटर वैक्सीनेशन
- मेडिकल कॉलेज 48 कर्मचारी
- जिला अस्पताल 55 कर्मचारी
- स्वास्थ्य केन्द्र हर्रई 67 कर्मचारी
बेझिझक लगवाया टीका, कहा-घबराने की जरुरत नहीं...
कोई विपरीत प्रभाव नहीं-
- ट्रामा यूनिट में टीकाकरण के लिए पहुंची जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ.कृति शर्मा कहती है कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। वैक्सीन का कोई विपरीत प्रभाव नहीं है। इससे घबराने की जरुरत नहीं है। हर व्यक्ति टीका लगवा सकता है।
- टीका लगने से प्रसन्न दिखी आया-
जिला अस्पताल में पदस्थ आया भूरीबाई कनोजिया टीका लगाने के बाद काफी प्रसन्न दिखाई दी। उनका कहना है कि पहले से वे शुगर की पेशेंट है। लेकिन टीका लगाने के बाद उन्हें किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं हुआ। वे पूरी तरह से स्वस्थ है।
आज का दिन यादगार हो गया-
पहले दिन टीका लगाकर टीकाकरण सेंटर से बाहर आए सफाईकर्मी विनोद चौहान कहते है आज का दिन यादगार हो गया। पहले दिन टीका लगवाने शुक्रवार को मैसेज मिला था शनिवार को मेडिकल कॉलेज आकर टीका लगाया है।
महाअभियान से जुड़कर अच्छा लगा-
ट्रामा यूनिट से टीका लगवाकर बाहर आए वैक्सीन वेन के चालक युसूफ मंसूरी का कहना है कि कोरोना के खिलाफ शुरू हुए इस महाअभियान से जुड़कर अच्छा लगा। टीका लगने से हमारे साथ-साथ परिवार के सदस्य भी सुरक्षित रहेंगे।
- सुबह 10.18 मिनट
- सबसे पहले तापमान की जांच
- ट्रामा यूनिट में टीका लगाने से पहले महिला चिकित्सक के तापमान की जांच की गई। तापमान 90.1 दर्ज किया गया।
सुबह 11.08 मिनट
- पहला टीका लगाया गया
- चिकित्सकों की मौजूदगी में जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ.कृति शर्मा को पहला टीका लगाया गया।
सुबह 11.12 मिनट
- 30 मिनट निगरानी में रखा गया-
- टीका लगने के बाद आधा घंटे तक व्यक्ति को चिकित्सकों की निगरानी में रखा जा रहा है।

Created On :   16 Jan 2021 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story