स्टेट बार काउंसिल चुनाव - 19 दिनों में 40 जिलों की पहले राउण्ड की गिनती हुई पूरी आज खुलेंगी शहडोल और शाजापुर जिलों की मतपेटियां

State Bar Council Election - First round of 40 districts counted in 19 days
स्टेट बार काउंसिल चुनाव - 19 दिनों में 40 जिलों की पहले राउण्ड की गिनती हुई पूरी आज खुलेंगी शहडोल और शाजापुर जिलों की मतपेटियां
स्टेट बार काउंसिल चुनाव - 19 दिनों में 40 जिलों की पहले राउण्ड की गिनती हुई पूरी आज खुलेंगी शहडोल और शाजापुर जिलों की मतपेटियां

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना के 19वें दिन तक प्रदेश के 40 जिलों के पहले राउण्ड की गिनती पूरी हो गई है। शनिवार को शहडोल और शाजापुर जिलों व उनकी तहसीलों की मतगणना की जाएगी। चुनाव अधिकारी प्रशान्त दुबे के अनुसार अब तक 161 चक्रों में 38 हजार 443 वोटों की पहले राउण्ड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिनमें से 37 हजार 310 वोटों वैध और 1132 वोट अवैध पाए गए हैं।
ये उम्मीदवार हैं टॉप 10 में
1- मनीष दत्त (जबलपुर)- 1841 वोट
2- विवेक सिंह (इन्दौर)- 1278 वोट
3- सुनील गुप्ता (इन्दौर)- 964 वोट
4- मनीष तिवारी (जबलपुर)- 879 वोट
5- विजय चौधरी (भोपाल)-  878 वोट
6- आरके सिंह सैनी (जबलपुर)- 850 वोट
7- रामेश्वर नीखरा (गाडरवारा)- 841 वोट
8- नरेन्द्र कुमार जैन (इन्दौर)- 828 वोट
9- हितोषी जय हार्डिया (इन्दौर)- 798 वोट
10- राधेलाल गुप्ता (जबलपुर)-  734 वोट
 

Created On :   14 March 2020 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story