अंतिम चरण की ओर स्टेट बार काउंसिल चुनाव

State Bar Council election towards final stage
अंतिम चरण की ओर स्टेट बार काउंसिल चुनाव
अंतिम चरण की ओर स्टेट बार काउंसिल चुनाव

145 में से अब तक बाहर हो चुके 103 प्रत्याशी, अब दौड़ में सिर्फ 39 शेष
 डिजिटल डेस्के जबलपुर ।
मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के लिए चल रही दूसरी वरीयता की मतगणना अंतिम चरण की ओर से है। माना जा रहा है कि अगले 8 से 9 दिनों में मतगणना का काम पूरा होकर नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया जाएगा। कुल 145 उम्मीदवारों में से सोमवार को दो और उम्मीदवार छतरपुर के राकेश कुमार दीक्षित व सीधी के राजेन्द्र कुमार सिंह बाहर हो गए। इस तरह अब तक कुल 103 उम्मीदवारों के एलिमिनेट होने, सिर्फ 3 प्रत्याशियों के निर्वाचित होने के कारण सिर्फ 39 उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में शेष हैं। निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार 13 और उम्मीदवारों के एलिमिनेट होते ही निर्वाचित हो चुके तीनों उम्मीदवारों को मिलाकर शीर्ष पर मौजूद 26 उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित करके मतगणना समाप्त हो जाएगी। अभी टॉप टेन की सूची में इन्दौर के सुनील गुप्ता, जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी, आरके सिंह सैनी, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, इंदौर के नरेन्द्र कुमार जैन, हितोषी जय हार्डिया, रीवा के शिवेन्द्र उपाध्याय, जबलपुर के राधेलाल गुप्ता, भोपाल के विजय कुमार चौधरी, ग्वालियर के जय प्रकाश मिश्रा शामिल हैं।  

Created On :   18 Aug 2020 9:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story