राज्य शिक्षा मंडल ने घोषित की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख

State Board of Education announces the date of the board exams
राज्य शिक्षा मंडल ने घोषित की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख
राज्य शिक्षा मंडल ने घोषित की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी। राज्य शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी कर दिया। बोर्ड के अनुसार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 21 फरवरी से होगी। 
नोटिफिकेशन में राज्य मंडल सचिव कृष्णकुमार पाटील ने जानकारी दी है कि प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं इसी अवधि में शुरू होंगी। जल्द ही बोर्ड विस्तृत टाइमटेबल जारी करेगा, जिसे अंतिम माना जाएगा। बोर्ड की प्रस्तावित इस परीक्षा की अवधि के अनुसार अब विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तैयारी करने के लिए करीब 5 महीने का वक्त है। बीती बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों पर नजर डालें तो चुनावों के चलते पिछली बार टाइमटेबल जारी करने में देर हुई थी, लेकिन इस बार बोर्ड ने समय रहते परीक्षा का टाइमटेबल जारी किया है।

Created On :   20 Sept 2017 2:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story