सरकार बंद करेगी 1300 स्कूल, जिप स्कूलों को गोद लेंगे प्रथम और द्वितीय श्रेणी अधिकारी

State Government has decided to close 1300 schools
सरकार बंद करेगी 1300 स्कूल, जिप स्कूलों को गोद लेंगे प्रथम और द्वितीय श्रेणी अधिकारी
सरकार बंद करेगी 1300 स्कूल, जिप स्कूलों को गोद लेंगे प्रथम और द्वितीय श्रेणी अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर | जिला परिषद स्कूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जिला परिषद प्रशासन ने कदम आगे बढ़ाए हैं। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए जिला परिषद के प्रथम और द्वितीय श्रेणी अधिकारियों ने एक-एक स्कूल गोद देने का निर्णय लिया है। शिक्षा क्षेत्र में बढ़ती स्पर्धा का मुकाबला करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अधिक विद्यार्थी संख्या के स्कूलों से प्रयोग शुरू किया जाएगा। शिक्षा क्षेत्र में बढ़ती स्पर्धा का मुकाबला करने में जिला परिषद के स्कूल पिछड़ रहे हैं। स्कूलों का डिजिटलाइजेशन तथा विविध सामग्री उपलब्ध कराने के बाद भी गुणवत्ता में पिछड़ने के कारण विद्यार्थी निजी स्कूलों का रुख कर रहे हैं। हर वर्ष जिला परिषद स्कूलों में विद्यार्थी संख्या लगातार गिरती जा रही है। जिप स्कूलों का अस्तित्व बचाए रखने के लिए  जिप प्रशासन ने प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को स्कूल गोद देने का निर्णय लिया है। शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शुरुआत में 75 स्कूलों को गोद लिया जाएगा। प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारी को एक-एक स्कूल गोद दिए जाएंगे। सीईओ, जिला परिषद के सभी विभाग प्रमुख, सभी पंचायत समितियों के बीडीओ, गट शिक्षा अधिकारी तथा अधीक्षकों का इसमें समावेश रहेगा। गोद दिए गए स्कूल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी कार्यालयीन समय के बाद अपने-अपने स्कूलों को भेंट देंगे। शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे। इस समस्याओं का हल निकालने के लिए प्रयास करेंगे। शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय योजना करने का उन्हें अधिकार रहेगा। 

इधर सरकार स्कूलों के समायोजन में लगी:    राज्य सरकार ने 1300 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय के अनुसार नागपुर जिला परिषद के 18 तथा निजी संस्थाओं द्वारा चलाए जाने वाले 4 स्कूलों को बंद कर पड़ोस के स्कूलों में विद्यार्थियों का समायोजन किया जाएगा। समायोजन किए जाने वाले स्कूलों में 10 से कम विद्यार्थी संख्या वाले स्कूलों का समावेश है। नागपुर जिला परिषद के 1,562 स्कूल हैं। इसमें से 10 से कम विद्यार्थी संख्या वाले 131 हैं। इसमें से 18 स्कूलों का समायोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों का समायोजन उस स्कूल में किया जाएगा, जिसका अंतर बंद किए जाने वाली स्कूल से 500 मीटर से 1 किलोमीटर के दायरे में होगा। स्कूलों के समायोजन प्रक्रिया में 29 शिक्षक अतिरिक्त होंगे। उनका भी समायोजन उसी स्कूल अथवा अन्य स्कूलों में रिक्त पदों पद किया जाएगा। 
 

 

Created On :   30 Dec 2017 12:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story