बंद होंगे जिला पंचायत के 22 स्कूल, राज्य सरकार ने लिया निर्णय

State Government has Decided to Close 22 Schools of Zilla Panchayat
बंद होंगे जिला पंचायत के 22 स्कूल, राज्य सरकार ने लिया निर्णय
बंद होंगे जिला पंचायत के 22 स्कूल, राज्य सरकार ने लिया निर्णय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंग्रेजी स्कूलों की स्पर्धा में लगातार पिछड़ते जा रही जिप की स्कूलों को बंद करने का राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय का नागपुर जिला परिषद की 22 स्कूलों को झटका लगेगा। 10 से कम विद्यार्थी संख्या वाली स्कूलों को बंद कर एक मिलोमीटर के दायरे में दूसरी स्कूलों में समायोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला परिषद को शासनादेश प्राप्त हुआ है। 


131 स्कूलों में है विद्यार्थी संख्या 10 से भी कम

शिक्षा क्षेत्र में बढ़ती स्पर्धा के चलते सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या तेजी से घट रही है। इसे रोकने के सरकारी प्रयास नाकाम रहे हैं। पिछले वर्ष के यूडायस के आंकड़ों के अनुसार नागपुर जिला परिषद की 1562 स्कूलों में से 131 स्कूलों में िवद्यार्थी संख्या 10 से कम है। सरकार ने खर्च में कटौती की नीति अपनाई है। इसमें 10 से कम विद्यार्थी संख्या वाली स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है। इसमें नागपुर जिला परिषद की 22 स्कूल बंद करने की िदशा में कदम उठाने की जानकारी शिक्षा विभाग से प्राप्त हुई है।

दूसरी स्कूलों से होगा विद्यार्थियों और शिक्षकों का समायोजन

बंद करने वाली स्कूलों के विद्यार्थियों को एक मिलोमीटर के दायरे में पड़ोस की स्कूलों में समायोजन करने के सरकार ने निर्देश दिए हैं। आने वाले कुछ ही दिनों में विद्यार्थियों का समायोजन हो सकता है। विद्यार्थियों के समायोजन के साथ ही शिक्षकों का भी समायोजन किया जाएगा। निजी स्कूलों में दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सामने जिला परिषद स्कूल स्पर्धा नहीं कर पाने से यह नौबत आई है। इस संदर्भ में जिला परिषद के शिक्षाधिकारी दीपेन्द्र लोखंडे ने बताया कि  सरकार के आदेश के अनुसार 22 स्कूलों का पड़ोस की स्कूलों में समायोजन किया जाएगा। कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों का भी समायोजन किया जाएगा। शाला बंद होने का असर विद्यार्थियों और शिक्षकों पर नहीं होने दिया जाएगाा।
 

Created On :   6 Dec 2017 2:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story