- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- राज्य सरकार अल्पमत में है, नाणार...
राज्य सरकार अल्पमत में है, नाणार प्रकल्प को लेकर उनके ही सहयोगी कर रहे हैं विरोध : पृथ्वीराज चौहान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने दावा किया की राज्य सरकार अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि नाणार प्रकल्प को लेकर कांग्रेस के साथ शिवसेना व भाजपा के भी कई विधायक विरोध में है। ऐसे में सरकार के पास बहुमत नहीं है।
अल्पमत की सरकार बगैर चर्चा के महत्वपूर्ण विधेयक पारित करा रही है। राज्य के लिए यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि नाणार प्रकल्प से प्रदूषण बढ़ेगा। यह प्रकल्प कोकन वह महाराष्ट्र के लिए ठीक नहीं है इस प्रकल्प में सऊदी अरब की 50 चीजों का निवेश है। सऊदी अरब में पाकिस्तानी इंजीनियर ज्यादा संख्या में काम करते हैं तो सरकार यह बताए कि इस प्रकल्प में पाकिस्तानी इंजीनियरों को काम मिलेगा।
कांग्रेस, भाजपा और शिवसेना विरोध में है तो सरकार के पास बहुमत कहां से है और बहुमत नहीं है फिर भी विधेयक पास किए बगैर चर्चा के पास किए जा रहे हैं। सरकार स्पष्ट करे कि बहुमत ना होते हुए भी प्रकल्प महाराष्ट्र में लगेगा या नहीं। सरकार ने इस पर अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। केंद्र सरकार की जीत पर यह प्रकल्प महाराष्ट्र में लाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी तो शिवसेना भी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस राकांपाके साथ है, लेकिन उन्होंने भी अपनी भूमिका स्पष्ट कर देनी चाहिए। वर्तमान में शिवसेना केंद्र व राज्य में सरकार में शामिल है और वह भी नाणार का विरोध कर रही है। आगे भी उनका विरोध कायम रहेगा क्या यह भी शिवसेना ने स्पष्ट कर देना चाहिए जो भी हो कांग्रेस-राकांपा का नाणार प्रकल्प का विरोध कायम रहेगा। नाणार से सिर्फ प्रदूषण बढ़ेगा।
रोजगार की जो बातें हो रही है वह यह भी बताए कि रोजगार पाकिस्तानी इंजीनियरों को मिलेगा क्या? क्योंकि सऊदी अरब का इसमें 50 KG निवेश है तो ऐसे में उनके लोग भी यहां नौकरी करेंगे क्या ? सरकार इस महत्वपूर्ण विधेयक पर विस्तार से चर्चा करे उसके बाद ही विधेयक पास किया जाए, क्योंकि सरकार के पास बहुमत नहीं है। यह बात सरकार ने ध्यान में रख कर ही काम करना चाहिए।
Created On :   12 July 2018 1:41 PM IST