पेट्रोल और डीजल के दाम कम करे राज्य सरकार - दटके

State government should reduce the price of petrol and diesel - Datke
पेट्रोल और डीजल के दाम कम करे राज्य सरकार - दटके
दाम पर सियासत पेट्रोल और डीजल के दाम कम करे राज्य सरकार - दटके

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती की है। राज्य सरकार भी दर कम करे। यह मांग भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने की है। उन्होंने दर कम करने की मांग को लेकर राज्य सरकार के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर लगने वाले टैक्स कम किए हैं। उसके बाद कुछ राज्य सरकारों ने भी कटौती करने का निर्णय लिया है। अन्य राज्यों में भी इसी तरह की पहल की जा रही है। दटके ने कहा है कि राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में एक रुपए भी कम नहीं किए हैं। अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र में पेट्रोलियम पदार्थों का दाम अधिक चुकाना पड़ रहा है। कर्नाटक, गोवा, आसाम, त्रिपुरा, मणिपुर, गुजरात में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 रुपए प्रति लीटर कम किया गया है। उत्तर प्रदेश व हरियाणा ने 12 रुपए प्रति लीटर, बिहार ने पेट्रोल 3.20 रुपए प्रति लीटर व डीजल 3.90 रुपए प्रति लीटर दर कम की है। ओडिशा ने 3 रुपए प्रति लीटर व उत्तराखंड ने 2 रुपए प्रतिलीटर दर कम की है। 

Created On :   6 Nov 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story