- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- स्टेट लेबल वॉलीबाल : बालक वर्ग में...
स्टेट लेबल वॉलीबाल : बालक वर्ग में इंदौर, बालिका वर्ग में ग्वालियर चैम्पियन

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। राज्य स्तरीय वॉलीबाल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला दोनों ही वर्गो की टीम के बीच रोमांचक रहा। बालक वर्ग का मुकाबला भोपाल एवं इंदौर के बीच कशमाकश भरा रहा। दोनों ही टीमों ने एक एक अंक के लिए जमकर जोर लगाया। पहला सेट इंदौर ने 27-25 से जीता। वहीं भोपाल ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 25-21 से अपने नाम कर लिया। लेकिन इंदौर एक बार फिर पलटवार करते हुए 25-20 से तीसरा सेट जीत लिया। लेकिन चौथा सेट ओर भी रोमांचक हो गया लेकिन अंत: इंदौर ने 25 अंको के मुकाबले 27 अंको से विजयश्री प्राप्त की। पुलिस मैदान के दूसरे कोर्ट में बालिका वर्ग का फाइनल मैच जबलपुर एवं ग्वालियर के मध्य खेला गया।
स्पर्धा को सुपर फाइव के तहत खेला गया, जिसमें पहला सेट ग्वालियर ने आसानी से 15 अंकों के मुकाबले 25 अंको से जीत लिया। जबकि दूसरे सेट में जबलपुर के बालिकाओं ने शानदार वापसी करते हुए 25-20 से जीत दर्ज की। लेकिन ग्वालियर की लड़कियों ने एक बार फिर तीसरे सेट में 15-25 से जीत दर्ज कर ली। चौथे सेट में लगा कि जबलपुर की टीम वापसी कर कड़ी टक्कर दे रही है, लेकिन 19 अंकों पर आकर टीम का संतुलन बिगड़ गया और 25-19 से ग्वालियर ने मैच जीत लिया। इस तरह 3-1 से ग्वालियर राज्य स्पर्धा का विजेता बना। दोनों वर्गो के खिलाडिय़ों को खंडवा में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने के लिए चयनित किया गया। स्पर्धा के समापन अवसर पर विजेता उपविजेता टीमों के साथ ही स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक चौधरी चंद्रभान सिंह, मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव, संघ प्रमुख राघवेन्द्र्र, रमेश पोफली, रुद्रप्रताप सिंह, हरि सिंह चौहान, इंद्रजीत सिंह बैस, हुकुम चंद गुप्ता, सतेन्द्र तिवारी व नितिन खण्डेलवाल मौजूद रहे।
किसने क्या कहा
मैदान पर खेल से हमें जीवन का मंत्र भी मिलता हे जिस तरह हर एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी की गलती को सुधार लेता है और खेल को आगे बढ़ाता है। उसी तरह जीवन में भी हम परिवार, समाज व देश के लिए एक दूसरे का सहयोग कर आगे बढ़ सकते हैं।
राघवेन्द्र जिला संघ प्रचारक
राजनीति में खेल तो होता है, लेकिन खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए। खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलते हुए हार-जीत की परवाह किए बगैर खेलना चाहिए। जिले के साथ ही प्रदेश व देश में भी खेलों के लिए अब माहौल बन रहा है, जिसके चलते हमें आगामी 2020 में अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे।
शेषराव यादव मंडी अध्यक्ष
खिलाडिय़ों को अच्छी मैदान के साथ ही बहुत कुछ देने की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने खेल बजट को दो सौ करोड़ तक पहुंचा दिया है। वहीं केन्द्र सरकार ने एक खिलाड़ी को ही खेल मंत्री बनाकर खेलों की दशा एवं दिशा बदलने के लिए कदम उठाया है। जिले में खेलों का महौल बना रहे इसके लिए सभी खेल संघ लगातार प्रयासरत है।
चौधरी चंद्रभान सिंह विधायक
इन खिलाडिय़ों ने दी सेवाएं
जिला एमेच्योर वॉलीबाल संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय स्पर्धा में प्रदेश भर से आए निर्णायकों के साथ ही जिला स्तर पर सुशील पटवा, अजय सिंह ठाकुर, मुकेश सोनी, जीएसआर नायडू, शरद स्टीफन, रवि दीक्षित, जावेद खान, जमील खान, व्हीएम पांडे, सायमा सरदेशमुख, प्रीति बुनकर, योगेश चौरसिया, पंकज श्रीवास, असलम खान, बंटी राय एवं प्रदीप पटवारी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
.jpeg)
Created On :   18 Dec 2017 1:46 PM IST