- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक-दो दिन की नहीं, अवकाश चाहिए तो...
एक-दो दिन की नहीं, अवकाश चाहिए तो पूरे तीन दिन का लीजिए
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के कर्मचारियों के सामने गजब का संकट खड़ा हो गया है। अगर कोई कर्मचारी एक या दो दिन का अवकाश चाहता है तो उसे हर हाल में तीन दिन का अवकाश लेना होगा। विभाग ने इस तरह का जीआर जारी कर दिया है। इस तरह के नियम बनाने का मकसद क्या है, इसकी जानकारी तो नहीं मिली। पर कर्मचारियों में इस नए नियम से असंतोष जरूर है। कर्मचारियों ने इस फरमान के विरोध में परिवहन मंत्री तक को पत्र भेजा है।
ऐसे तो खत्म हो जाएंगी छुट्टियां
कर्मचारियों का कहना है कि एक दिन का काम है तो वह एक ही दिन का अवकाश लेंगे। बेमतलब तीन दिन का अवकाश आखिर क्यों लेंगे। अगर ऐसा लगातार होता रहा तो उनकी छुट्टियां इसी तरह खत्म हो जाएंगी और जब काम पड़ेगा तो अवकाश बचेगा ही नहीं।
एक साल में मिलती हैं 40 छुट्टियां
कर्मचारियों को एक साल में 40 छुटि्टयां मिलती हैं। ऐसे में एक दिन के काम के लिए तीन छुटि्टयां लेनी ठीक नहीं होगा। अगर भविष्य में कोई बीमारी या किसी अन्य कारण से अवकाश लेगा तो उसे वेतन कटवाना पड़ेगा। इस समस्या को देखते हुए कर्मचारियों ने विरोध जताया है। महाराष्ट्र कामगार सेना की ओर से महासचिव व परिवहन मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है। गणेशपेठ बस स्टैंड में भी इस नए फरमान से नाराजगी है।
किसी भी नए नियम को लागू करने के पीछे उस विभाग को उस दिशा में किया गया अभ्यास होता है। हालांकि इस नए नियम के बारे में कर्मचारियों की बात सुन कर बदलाव हो सकता है।
-एस.एम. जगताप, उपव्यवस्थापक, राज्य मार्ग परिवहन महामंडल
Created On :   13 Feb 2020 11:06 AM IST