राज्यों को कपड़ा विनिर्माण के लिए सस्ती जमीन-बिजली की मिलेगी

States will get cheap land-electricity for textile manufacturing
राज्यों को कपड़ा विनिर्माण के लिए सस्ती जमीन-बिजली की मिलेगी
केन्द्रीय मंत्री गोयल का ऐलान राज्यों को कपड़ा विनिर्माण के लिए सस्ती जमीन-बिजली की मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार तकनीकी वस्त्रों के मौजूदा निर्यात में और वृद्धि करना चाहती है। केन्द्रीय कपड़ा और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि समय आ गया है कि जब टेक्नीकल टेक्सटाइल के निर्यात का लक्ष्य अगले तीन सालों में 2 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक किया जाए। केन्द्रीय मंत्री गोयल ने शुक्रवार को इंडियन टेक्सटाइल एसोसिएशन-आईटीटीए के प्रतिनिधियों शुक्रवार को संबोधित करते हुए कहा कि जो राज्य विकास का समर्थन करते हैं और कपड़ा विनिर्माण के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं उन्हे केन्द्र सरकार निवेश और लाभ से संबंधित योजना पीएलआईएस के तहत समर्थन देगा। उन्होंने कहा कि इन राज्यों को कपड़ा विनिर्माण के लिए सस्ती जमीन तथा सस्ती बिजली की सुविधा दी जा सकती है।गोयल ने कहा कि उच्च प्रौद्योगिकी और स्वदेशी नवाचार उत्पाद की और ज्यादा विकास करने की जरुरत है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय और स्वदेशी उपभोक्ताओं के लिए कपडे की गुणवत्ता में कोई भी भिन्नता नहीं होनी चाहिए। गोयल ने कहा कि इसका उद्देश कृषि, सड़क, रेलवे, जल संसाधन, स्वच्छता, स्वास्थ्य व्यवस्था और व्यक्तिगत सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत को अग्रणी बनाना है। लिहाजा इस संबंध में उच्च शिक्षा और योग्य कार्यबल पर अधिक जोर दिये जाने की जरुरत है।

Created On :   5 Nov 2021 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story