- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Statewide agitation against recruitment of contract employees
दैनिक भास्कर हिंदी: ठेके पर कर्मचारियों की भर्ती के खिलाफ 30 जून से राज्यव्यापी आंदोलन, 7 जुलाई से कामकाज बंद की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की बजाय दूसरे स्त्रोंतों के जरिए उन्हें ठेकों पर नियुक्त करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ कर्मचारियों में असंतोष है। फैसले के खिलाफ राज्य सरकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मध्यवर्ती संगठन के नेता भाऊसाहेब पठान ने आगामी 30 जून से राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। संगठन ने इस बाबत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख, मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा सचिव और संचालक को पत्र लिखा है। सरकार के अध्यादेश के मुताबिक ग्रुप 1 से 3 तक सरल सेवा भर्ती के जरिए नियुक्तियां की जाएंगी, लेकिन चतुर्थ श्रेणी के 3632 पदों के लिए ठेके पर नियुक्तियां होंगी।
पठान के मुताबिक सरकार ने 1981 से 922 बदली कर्मचारियों और स्वास्थ्य स्थापना के राजीव गांधी जीवनदायी योजना के कर्मचारियों को नियमित करने या अनुकंपा नियुक्ति जैसा कोई फैसला नहीं लिया है। कई सालों से सरकारें मांगों को अनदेखा कर रहीं हैं इसलिए 30 जून से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि आंदोलन चरणबद्ध तरीके से होगा 30 जून से 2 जुलाई तक राज्य भर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी काला फीता बांधकर काम करेंगे और खाने के लिए मिलने वाली 1 घंटे की छुट्टी के दौरान प्रदर्शन करेंगे। 3 से 5 जुलाई तक रोजाना 2 घंटे काम बंद आंदोलन किया जाएगा। 7 जुलाई को कामकाज पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। अगर सरकार ने इसके बावजूद कोई फैसला नहीं लिया, तो आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा और सरकार का मनमाना रवैया जारी रहा तो सारी सरकारी सेवाएं ठप कर दी जाएंगी।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: किसानों को फसल कर्ज देने की मांग को लेकर आज से भाजपा का आंदोलन
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन में किसान की हत्या मामले के आरोपी सिपाही को कर दिया बहाल -आंदोलन की चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: बेजोस ने समझाया ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन समय की जरूरत क्यों
दैनिक भास्कर हिंदी: जॉर्ज फ्लॉयड मौत: अमेरिका में आंदोलन को बॉलीवुड के सपोर्ट पर भड़कीं कंगना, बोली- साधुओं की मौत पर क्यों थे चुप?
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का दावा, सबसे बड़ा डिजिटल विरोध आंदोलन बना स्पीक अप इंडिया