स्टेशन और ऑफिस को किया सेनिटाइज, कोचिंग डिपो में सफाई के साथ बन रहे मास्क और सेनिटाइजर

Station and office sanitized, masks and sanitizers made with cleaning in coaching depot
स्टेशन और ऑफिस को किया सेनिटाइज, कोचिंग डिपो में सफाई के साथ बन रहे मास्क और सेनिटाइजर
स्टेशन और ऑफिस को किया सेनिटाइज, कोचिंग डिपो में सफाई के साथ बन रहे मास्क और सेनिटाइजर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में कफ्र्यू लगा है इसलिए मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर झुंड बनाकर न खड़े हों.. जबलपुर रेलवे स्टेशन के बाहर सुबह के समय जीआरपी द्वारा लाउड स्पीकर से कफ्र्यू की चेतावनी देने के बाद स्टेशन के बाहर खड़े लोग तितर-बितर हो गए और थोड़ी ही देर में स्टेशन के बाहर सन्नाटा पसर गया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर की वजह से सभी यात्री गाडिय़ों का संचालन बंद कर दिया गया है, इसके बावजूद लोग बुक किए हुए रेल टिकट को कैंसल कराने और रिफंड लेने स्टेशन पहुँच रहे हैं। मंगलवार को कुछ ऐसे भी लोग मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँच गए, जिन्हें ट्रेनें बंद होने के बारे में जानकारी नहीं थी। जब ऐसे लोगों को जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने देखा, तो शहर में लगे कफ्र्यू को देखते हुए उन्होंने लाउड स्पीकर लगाकर कफ्र्यू की सूचना देने के साथ ही सभी को   घर वापस जाने की समझाइश दी। दिन भर जीआरपी के एसआई यदुवंश मिश्रा, सुशील सिंह आदि ने स्टेशन आने वाले लोगों को घर वापस लौटने की समझाइश दी। मदन महल रेलवे स्टेशन पर भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। 
मास्क-सेनिटाइजर के लिए जीआरपी को मिले 1.50 लाख रुपए
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए दिन-रात अपने जीवन को दाँव पर लगाने वाले जीआरपी स्टाफ को पुलिस मुख्यालय भोपाल ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 1.50 लाख रुपए की राशि मंगलवार को जारी करने के आदेश रेल पुलिस अधीक्षक को जारी किए, जिसके बाद दोपहर तक मास्क और सेनिटाइजर की खरीदी के बाद जीआरपी स्टाफ को उपलब्ध कराने शुरु कर दिए गए।

Created On :   25 March 2020 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story