स्टेशनरी घोटाला जांच समिति की अधिसूचना अगले सप्ताह

Stationery scam investigation committee notification next week
स्टेशनरी घोटाला जांच समिति की अधिसूचना अगले सप्ताह
कार्यवाही के लिए आयुक्त के पास भेजा स्टेशनरी घोटाला जांच समिति की अधिसूचना अगले सप्ताह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा सदन के आदेश पर स्टेशनरी घोटाले की जांच करने गठित समिति को संभवत: अगले सप्ताह अधिकार मिलेंगे। सदन की प्रोसिडिंग पर महापौर ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। आगे की कार्यवाही के लिए प्रोसिडिंग आयुक्त के पास भेज दी गई है। आयुक्त द्वारा हस्ताक्षर कर अधिसूचना जारी करने के बाद समिति को अधिकृत जांच के अधिकार प्राप्त होंगे। मनपा की 31 दिसंबर को हुई आमसभा में स्टेशनरी घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया। अनेक सदस्यों ने प्रस्ताव पर चर्चा में सहभागी होकर जांच की मांग की, तब महापौर ने सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे की अध्यक्षता में नगरसेवकों की पांच सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा कर दी। समिति को आवश्यकता महसूस होने पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश तथा लेखा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी ऐसे दो सदस्यों को समिति में शामिल करने का विकल्प दिया गया। दो दिन पूर्व सदन की प्रोसिडिंग मिलने पर महापौर ने हस्ताक्षर कर आगे की कार्यवाही के लिए आयुक्त को भेज दी है। आयुक्त के हस्ताक्षर होने के बाद समिति के गठन की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद समिति की पहली बैठक बुलाई जाएगी। 

रिपोर्ट के बाद कार्रवाई  बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीश तथा लेखा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी को समिति में शामिल करने के विकल्प पर चर्चा होगी। उसी के साथ स्टेशनरी घोटाले से जुड़े दस्तावेज प्रशासन से मांगे जाएंगे। स्टेशनरी घोटाले की सभी पहलुओं की बारीकी से जांच-पड़ताल की जाएगी। घोटाले से जुड़ी पांचों एजेंसियां जब से मनपा में रजिस्टर्ड हुईं, तब से इन एजेंसियों के साथ हुए आर्थिक लेन-देन पर भी जांच फोकस रहेगा। जांच पूरी होने पर रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी। उसके बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई निश्चित की जाएगी।
 

Created On :   8 Jan 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story